ट्रेंडिंग

चेतेश्वर पुजारा ने किया संन्यास का ऐलान, 2 साल से नहीं मिली टीम इंडिया में जगह तो टेस्ट स्पेशलिस्ट बैटर ने क्रिकेट को कहा 'अलविदा'

टेस्ट टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर दीवार की तरह डटकर खेलने वाले धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सहित सभी तरह के क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास ले लिया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Cheteshwar Pujara of India walks out

चेतेश्वर पुजारा ने लिया संन्यास

Story Highlights:

चेतेश्वर पुजारा ने किया संन्यास का ऐलान

15 साल तक क्रिकेट की पिच में टिके चेतेश्वर पुजारा

टीम इंडिया के धाकड़ टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अब संन्यास का ऐलान कर दिया. साल 2023 में जब उनको टेस्ट टीम से बाहर किया गया तो उन्होंने दो साल तक घरेलू क्रिकेट, कांउटी क्रिकेट खेलकर वापसी के लिए काफी प्रयास किया. लेकिन जगह नहीं बनी तो इंग्लैंड सीरीज के दौरान कमेंट्री करने वाले चेतेश्वर पुजारा ने अब हर तरह के भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. यानी वह घरेलू क्रिकेट और आईपीएल जैसी लीग्स भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

चेतेश्वर पुजारा ने किया इमोशनल पोस्ट 

चेतेश्वर पुजारा ने साल 2010 में टेस्ट टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया और 15 साल बाद अपने सफर पर पूर्णविराम लगाते हुए पुजारा ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा,

टीम इंडिया की जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना, और हर बार मैदान पर कदम रखते ही अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करना - इसका असली मतलब शब्दों में बयां करना मेरे लिए नामुमकिन है. लेकिन जैसा कि कहते हैं, हर अच्छी चीज़ का अंत होना ही चाहिए, और अपार कृतज्ञता के साथ मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है.

टेस्ट क्रिकेट में बनाए 7195 रन

वहीं चेतेश्वर पुजारा की बात करें तो साल 2010 में उन्होंने टेस्ट टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया. इसके बाद से पुजारा टेस्ट टीम इंडिया के नियमित सदस्य बनते चले गए. लेकिन वनडे क्रिकेट में वह अपने कदम नहीं जमा सके. पुजारा ने भारत के लिए जहां 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत के साथ 7195 रन बनाए और 19 शतक जड़े. वहीं पांच वनडे मैचों में उनके नाम सिर्फ 51 रन ही दर्ज हैं. पुजारा सफेद गेंद के क्रिकेट में कुछ ख़ास नहीं कर सके, इसलिए उनको रेड बॉल क्रिकेट यानि टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माना जाता है. राहुल द्रविड़ ने टेस्ट टीम इंडिया के लिए जब नंबर - 3 का स्थान खाली छोड़ा तो पुजारा ने बखूबी जिम्मेदारी के साथ बैटिंग की, जिसके चलते पुजारा को भी टीम इंडिया की दीवार कहा जाने लगा था. लेकिन साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के बाद टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके तो 37 साल की उम्र में हर तरह के क्रिकेट को उन्होंने अलविदा कह दिया.

ये भी पढ़ें :- 

Asia Cup 2025 में क्या ओपनिंग नहीं करेंगे संजू सैमसन? मिडिल ऑर्डर में निकले फ्लॉप और नहीं लगा सके एक भी बाउंड्री, जानें पूरा मामला

एशिया कप 2025 में भी क्या सभी मैच नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? एबी डिविलियर्स ने कहा - मैनेजमेंट शायद अब उनको फिर से कुछ...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share