ट्रेंडिंग

चेतेश्वर पुजारा ने लिया संन्यास तो टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और युवराज सिंह ने दी बधाई! कहा - वो तूफ़ान के आगे...

टेस्ट टीम इंडिया से पिछले दो साल से बाहर चलने वाले नंबर तीन के धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

সব ধরনের ক্রিকেট থেকে অবসর চেতেশ্বর পুজারার, লম্বা পোস্টে কী লিখলেন?

चेतेश्वर पुजारा

Story Highlights:

चेतेश्वर पुजारा ने लिया संन्यास

चेतेश्वर पुजारा का अंतराष्ट्रीय करियर हुआ समाप्त

टीम इंडिया के धाकड़ टेस्ट क्रिकेट स्पेशलिस्ट बलेबाज चेतेश्वर पुजारा पिछले दो साल से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे. टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे पर जब उनको जगह नहीं मली तो पुजारा इसमें कमेंट्री करते नजर आए और अब उन्होंने उम्मीद छोड़ते हुए क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. 37 साल के पुजारा ने अचानक सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए संन्यास का ऐलान किया और सभी का शुक्रिया अदा किया. पुजारा के संन्यास पर अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर, युवराज सिंह सहित तमाम खिलाड़ियों ने उनको दूसरी पारी के लिए बधाई संदेश भी दिए हैं.

गौतम गंभीर 

15 साल तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा को लेकर गौतम गंभीर ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा,

जब तूफ़ान आया तो वो तूफ़ान के आगे भी डटे रहे, जब उम्मीदें धूमिल हो रही थीं, तब भी वो लड़े. बधाई हो पुज्जी.

युवराज सिंह 

वहीं युवराज सिंह ने लिखा कि एक ऐसा कैरेक्टर जिसने हमेशा देश के लिए अपना तन, मन और आत्मा सब कुछ समर्पित कर दी! आपके शानदार करियर के लिए ढेरों शुभकामनाएं, फिर मिलेंगे!

वसीम जाफर

गौतम गंभीर और युवराज सिंह के बाद टीम इंडिया के स्पेशलिस्ट टेस्ट बल्लेबाज पुजारा को लेकर वसीम जाफर ने लिखा कि अपने नाम का पहला, अपनी तरह का आखिरी. शानदार करियर के लिए नमन. भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए आपने जो हासिल किया है, उस पर आपको बहुत गर्व होना चाहिए. बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं!

वहीं चेतेश्वर पुजारा के करियर की बात करें तो साल 2010 में उन्होंने टेस्ट टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया. इसके बाद से पुजारा टेस्ट टीम इंडिया के नियमित सदस्य बनते चले गए. लेकिन वनडे क्रिकेट में वह अपने कदम नहीं जमा सके. पुजारा ने भारत के लिए जहां 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत के साथ 7195 रन बनाए और 19 शतक जड़े. वहीं पांच वनडे मैचों में उनके नाम सिर्फ 51 रन ही दर्ज हैं. पुजारा सफेद गेंद के क्रिकेट में कुछ ख़ास नहीं कर सके, इसलिए उनको रेड बॉल क्रिकेट यानि टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माना जाता है.

ये भी पढ़ें :- 

चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट से पूरी तरह लिया संन्यास, उनके नाम दर्ज हैं ये पांच बड़े रिकॉर्ड

चेतेश्वर पुजारा ने किया संन्यास का ऐलान, 2 साल से नहीं मिली टीम इंडिया में जगह तो टेस्ट स्पेशलिस्ट बैटर ने क्रिकेट को कहा 'अलविदा'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share