बेबी डिविलियर्स के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस का बल्ला ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ उसके घर में जमकर गरजा. डेवाल्ड ब्रेविस ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में एक शतक सहित जमकर चौके-छक्के बरसाए. जिसके चलते ब्रेविस ने टी20 अंतरराष्ट्रीय के तीन मैचों में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर विराट कोहली के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. ब्रेविस ने तीन मैच में 14 छक्के लगाये और उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया है.
ADVERTISEMENT
डेवाल्ड ब्रेविस ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड
डेवाल्ड ब्रेविस की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में उन्होंने 26 गेंद में एक चौके और छह छक्के से 53 रन बनाए. इस दौरान ही ब्रेविस ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया. ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 14 छक्के जमाए. जिससे वो ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बैटर बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई मैदान में 10 पारियों में 12 छक्के उड़ाए थे. जबकि शिखर धवन ने आठ पारियों में नौ छक्के उड़ाए थे.
ब्रेविस ने 90 की औसत से की बल्लेबाजी
डेवाल्ड ब्रेविस की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 180 रन बनाए और 90 के धांसू औसत से बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. जिसमें 14 छक्के के साथ जहां बड़ा कीर्तिमान तो हासिल किया लेकिन अपनी टीम को ऑस्ट्रेलयाई दौरे पर टी20 सीरीज नहीं जिता सके. ऑस्ट्रेलिया ने पहला और तीसरा टी20 मैच जीतने के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. अब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जायेगी.
ये भी पढ़ें :-
8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी और इंग्लैंड दौरे पर कमाल नहीं करने से निराश करुण नायर, कहा - वहां पर मेरे साथ...
Asia Cup 2025 : एशिया कप के लिए मोहम्मद कैफ ने चुना टीम इंडिया का स्क्वॉड, जानिए किस खिलाड़ी का कटा पत्ता ?
ADVERTISEMENT