ट्रेंडिंग

डेवाल्ड ब्रेविस ने 3 पारी में ही तोड़ दिया विराट कोहली का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले बने पहले विदेशी बैटर

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज के दौरान डेवाल्ड ब्रेविस ने 90 की औसत से बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और कुल 14 छक्के उड़ाए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Dewald Brevis of South Africa bats during game three of the Men's T20 International series between Australia and South Africa at Cazaly's Stadium on August 16, 2025 in Cairns

Story Highlights:

डेवाल्ड ब्रेविस ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड

डेवाल्ड ब्रेविस ने उड़ाए 14 छक्के

बेबी डिविलियर्स के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस का बल्ला ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ उसके घर में जमकर गरजा. डेवाल्ड ब्रेविस ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में एक शतक सहित जमकर चौके-छक्के बरसाए. जिसके चलते ब्रेविस ने टी20 अंतरराष्ट्रीय के तीन मैचों में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर विराट कोहली के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. ब्रेविस ने तीन मैच में 14 छक्के लगाये और उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया है.

डेवाल्ड ब्रेविस ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड

डेवाल्ड ब्रेविस की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में उन्होंने 26 गेंद में एक चौके और छह छक्के से 53 रन बनाए. इस दौरान ही ब्रेविस ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया. ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 14 छक्के जमाए. जिससे वो ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बैटर बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई मैदान में 10 पारियों में 12 छक्के उड़ाए थे. जबकि शिखर धवन ने आठ पारियों में नौ छक्के उड़ाए थे.

ब्रेविस ने 90 की औसत से की बल्लेबाजी

डेवाल्ड ब्रेविस की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 180 रन बनाए और 90 के धांसू औसत से बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. जिसमें 14 छक्के के साथ जहां बड़ा कीर्तिमान तो हासिल किया लेकिन अपनी टीम को ऑस्ट्रेलयाई दौरे पर टी20 सीरीज नहीं जिता सके. ऑस्ट्रेलिया ने पहला और तीसरा टी20 मैच जीतने के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. अब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जायेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी और इंग्लैंड दौरे पर कमाल नहीं करने से निराश करुण नायर, कहा - वहां पर मेरे साथ...

Asia Cup 2025 : एशिया कप के लिए मोहम्मद कैफ ने चुना टीम इंडिया का स्क्वॉड, जानिए किस खिलाड़ी का कटा पत्ता ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share