भारत के आगामी घरेलू क्रिकेट सीजन की शुरुआत दलीप ट्रॉफी के साथ हुई. जिसमें तमाम भरतीय खिलाड़ी जहां शिरकत कर रहे हैं. वहीं एशिया कप 2025 वाली टी20 टीम इंडिया के स्टैंडबाय में शामिल ध्रुव जुरेल और दूसरी तरह भारतीय टेस्ट टीम के लिए अभी तक डेब्यू नहीं कर सके अभिमन्यु ईश्वरन, ये दोनों दलीप ट्रॉफी का पहला मैच नहीं खेले तो चारों तरफ हल्ला मच गया कि आखिरी दोनों खिलाड़ियों को अपने जोंन की टीम में जगह क्यों नहीं मिली.
ADVERTISEMENT
जुरेल और ईश्वरन हुए बाहर
ध्रुव जुरेल और अभिमन्यु ईश्वरन को लेकर टाइम्स ऑफ़ इंडिया में रिपोर्ट सामने आई कि ये दोनों खिलाड़ी पूरी तरह से 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं. जिसके चलते उनका सेलेक्शन प्लेइंग इलेवन में नहीं हुआ. ध्रुव जुरेल को मैच से ठीक पहले ग्रोइन इंजरी का सामना करना पड़ा तो नार्थ ईस्ट जोंन के कप्तान ईश्वरन बीमार पड़ने के चलते इस मैच से बाहर हो गए.
एशिया कप के प्लान का हिस्सा हैं जुरेल
बीसीसीआई के एक सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि सेन्ट्रल जोंन के कप्तान जुरेल को मैच से पहले कमर में चोट लग गई थी. जिसके चलते सेलेक्टर्स ने उनको ये मैच छोड़ने के लिए कहा है. क्योंकि वह आगामी एशिया कप 2025 के लिए कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. ध्रुव जुरेल एशिया कप 2025 में स्टैंडबाय विकेटकीपर के तौरपर शामिल हैं. उनसे पहले प्रमुख टीम में संजू सैमसन और जितेश शर्मा दो विकेटकीपर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम में शामिल हैं.
वहीं ध्रुव जुरेल के बाहर होने से सेन्ट्रल जोन का कप्तान आरसीबी के आईपीएल विजेता रजत पाटीदार को चुना गया है. जुरेल की जगह रजत पाटीदार सेन्ट्रल जोंन के कप्तान बने. वहीं ईस्ट जोंन के लिए मैच से बाहर होने वाले अभिमन्यु ईश्वरन की जगह रियान पराग को कप्तान चुना गया है. दलीप ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में सेन्ट्रल जोंन का सामना नॉर्थ ईस्ट जोंन से तो नॉर्थ जोंन का सामान ईस्ट जोंन से है.
4710 गेंद के साथ अश्विन के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड, IPL इतिहास में उनके जैसा कोई गेंदबाज नहीं
RCB ने IPL विक्ट्री सेलिब्रेशन भगदड़ के तीन महीने बाद फैंस के लिए किया इमोशनल पोस्ट, कहा - हम शांत थे क्योंकि...
ADVERTISEMENT