टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ स्पिनर आर. अश्विन ने अचानक से आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया. अश्विन को लेकर पहले ही मीडिया रिपोर्ट सामने आ रही थी कि वह अब चेन्नई सुपर किंग्स में नहीं रहना चाहते और उनको किसी अन्य फ्रेंचाइज के साथ ट्रेड किया जा सकता है. लेकिन अश्विन ने इन सब अटकलों को किनारे कर दिया और आईपीएल से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया. लेकिन भारत के पूर्व क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत को उनको संन्यास लेना रास नहीं आया और बड़ा बयान दिया.
मुझे समझ नहीं आ रहा है कि अश्विन ने संन्यास क्यों लिया और अगर मैं उनकी जगह होता तो कम से कम दो साल और आईपीएल खेलता. बेशक अश्विन के लिये पैसा शोहरत या नाम कोई मुद्दा नहीं था. लेकिन दो साल तक आईपीएल खेलने के बाद वो विदेशी लीग्स में खेल सकते थे.
श्रीकांत ने आगे कहा,
अब अश्विन की तरह शायद बाकी क्रिकेटर भी इसी तरह आईपीएल में अपना समय पूरा होने के बाद तरीका अपनाएंगे. हालांकि आईपीएल में जिस तरह की पहचान और मंच मिलता है. वैसा तो किसी भी विदेशी लीग में नहीं है. आईपीएल बाकी लीग्स की तुलना में काफी आगे है. अश्विन भारत के बेस्ट आईपीएल क्रिकेटरों में से एक रहे हैं. उनको आईपीएल के माध्यम से ही पहचान मिली और तब उनका नाम ज्यादा चर्चा का विषय बना. जब वह क्रिस गेल को लगातार आउट कर रहे थे.
5 टीमों से आईपीएल खेले आर. अश्विन
अश्विन की बात करें तो चेन्नई सुएर किंग्स की टीम ने उनको बीते सीजन 9.75 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर खरीदा था. लेकिन अश्विन रकम के मुताबिक़ प्रदर्शन नहीं कर सके और नौ मैचों में सिर्फ सात विकेट ही ले सके. जबकि बल्ले से 33 रन ही बना सके. इसके बाद अगले सीजन के लिए पहले ही रिपोर्ट सामने आ रही थी कि अश्विन चेन्नई की टीम से अलग होकर किसी अन्य फ्रेंचाइज से खेलते नजर आ सकते हैं. लेकिन अब उन्होंने आईपीएल से संन्यास को लेकर अपने ट्रेड की खबरों पर भी पानी फेर दिया. अश्विन ने आईपीएल में कुल 221 मैच खेले और 187 विकेट के साथ 833 रन भी बनाए. अश्विन ने साल 2009 से लेकर अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम से आईपीएल खेला.
ये भी पढ़ें :-