एक हाथ से बाउंड्री लाइन पर लपका अद्भुत कैच, बल्लेबाज सहित खिलाड़ी भी रह गए दंग, कैरेबियाई धरती पर हुआ अजूबा, देखें Video

एक हाथ से बाउंड्री लाइन पर लपका अद्भुत कैच, बल्लेबाज सहित खिलाड़ी भी रह गए दंग, कैरेबियाई धरती पर हुआ अजूबा, देखें Video
क्लार्क के कैच लेने के बाद हैरान एलेक्स हेल्स

Story Highlights:

एलेक्स हेल्स और कार्टी ने ठोकी फिफ्टी

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने दर्ज की जीत

वेस्टइंडीज यानी कैरेबियाई धरती पर जारी कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में एक गजब का अजूबा देखने को मिला. क्रिकेट के सदियों पुराने इतिहास में शायद पहली बार ऐसा देखा गया कि एक खिलाड़ी ने बाउंड्री लाइन पर भागते हुए एक हाथ से आसानी से कैच लपका और सभी को हैरान कर दिया. वेस्टइंडीज के मैकेनी क्लार्क ने जैसे ही एक हाथ से कैच पकड़ा तो इंग्लैंड से आने वाले एलेक्स हेल्स दंग रह गए और उन्होंने चौंकते हुए अपने मुंह पर हाथ रखा. एलेक्स हेल्स का ये रिएक्शन भी कैच के साथ जमकर वायरल हो रहा है.

एलेक्स हेल्स और कार्टी ने जड़ी फिफ्टी

वहीं मैच की बात करें तो एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में साथ विकेट पर 146 रन बनाए थे. उनके लिए सबसे अधिक 40 रन जेवेल एंड्रू ही बना सके. जबकि पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने तीन विकेट झटके. इसके जवाब में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए ओपनिंग में आए एलेक्स हेल्स और नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनेवाले केसी कार्टी ने मैच हल्का कर दिया. कार्टी ने 45 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 60 रन की पारी खेली, जबकि एलेक्स हेल्स ने भी 55 रन बनाए, जिससे नाइट राइडर्स की टीम ने 18.4 ओवर में ही दो विकेट पर 152 रन बनाकर आठ विकेट से जीत दर्ज कर ली.

ये भी पढ़ें :- 

किसकी जिंदगी में पत्थर हूं? स्टार पेसर मोहम्मद शमी का रिटायरमेंट पर बड़ा खुलासा

सहवाग के बेटे आर्यवीर का DPL डेब्यू में धमाका, नवदीप सैनी की गेंदबाजी का बनाया मजाक, बैटिंग में दिखी पिता की छवि