नीरज चोपड़ा ने 2025 सीजन का धमाकेदार आगाज किया और दोहा की डायमंड लीग लेग में 90.23 मीटर दूर जब भाल फेंका तो कमाल कर दिया. नीरज 90 मीटर मार्क के थ्रो से ऐसा लग रहा था कि वह पहले स्थान पर रहने वाले हैं. लेकिन तभी नीरज चोपड़ा को जर्मनी के जुलियन वेबर से कड़ी टक्कर मिली और उन्होंने आखिरी प्रयास में 91.06 मीटर दूर भाला फेंक कर चोपड़ा को पछाड़ दिया. जिससे जुलियन पहले और नीरज दूसरे स्थान पर रहे.
ADVERTISEMENT
नीरज ने 90 मीटर किया पार
दोहा के सुहेम बिन हमद स्टेडियम में नीरज चोपड़ा ने पहले प्रयास में शानदार आगाज किया और 88.44 मीटर का थ्रो करके धमाल मचा दिया. इसके बाद नीरज चोपड़ा दूसरे थ्रो में फाउल कर बैठे और उन्होंने तीसरे प्रयास में अपना सपना साकार करते हुए करियर में पहली बार 90 मीटर का मार्क पार करते हुए 90.23 मीटर दूर भाला फेंका. इस तरह ये उनके करियर का पर्सनल बेस्ट थ्रो भी बना गया. इससे पहले उनके नाम 89.94 मीटर का थ्रो दर्ज था. जबकि नीरज के नाम नेशनल रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया.
जूलियन वेबर ने फेंका 91.06 मीटर दूर भाला
नीरज को जर्मनी के जूलियन वेबर ने कड़ी टक्कर दी और तीसरे प्रयास में 89.84 मीटर दूर के थ्रो से दूसरा स्थान हासिल कर रखा था. लेकिन अंतिम प्रयास में जूलियन वेबर ने पूरा जोर लगाते हुए 91.06 मीटर दूर भाला फेंक कर नीरज चोपड़ा से पहला स्थान छीन लिया. जबकि तीसरे स्थान पर एंडरसन पीटर्स रहे और वह 85.64 मीटर दूर ही थ्रो कर सके. वहीं भारत के किशोर जेना सबसे अधिक 78.60 दूरी का थ्रो कर सके और वह 11 खिलाड़ियों की सूची में आठवें स्थान पर रहे.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT