रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व हेड कोच साइमन कैटिच ने टीम इंडिया के बैटर विराट कोहली पर चौंकाने वाला बयान दिया है. कोहली के लिए बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी अब तक की सबसे खराब सीरीज साबित हुई. कोहली एक बैटर के तौर पर बुरी तरह फ्लॉप रहे. 36 साल के खिलाड़ी ने 9 पारी में सिर्फ 190 रन बनाए. इस दौरान उनकी औसत 24 से भी कम थी. विराट के बल्ले से सिर्फ सीरीज के पहले मैच में शतक निकला था. कोहली को इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने भी टारगेट किया था.
ADVERTISEMENT
विराट ने अपनी प्रतिष्ठा खो दी: कैटिच
विराट कोहली मैदान पर भी भिड़े और 19 साल के युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टस को उन्होंने टक्कर दी. विराट कोहली की इस हरकत पर अराउंड द विकेट पॉडकास्ट में बात करते हुए कैटिच ने कहा कि, इसमें कोई दो राय नहीं कि कोहली इस फॉर्मेट के धाकड़ खिलाड़ी हैं. लेकिन मुझे ये समझना है कि इस दौरे पर उनके दिमाग में क्या चल रहा था. मेलबर्न के मैदान पर उन्होंने फिजिकल कॉन्टैक्ट किया. इसके बाद फैंस के सामने उन्होंने सैंडपेपर का इशारा किया. मुझे लगता है कि इसकी कोई जरूरत नहीं थी. मुझे लगता है कि इन सब चीजों ने विराट की प्रतिष्ठा खराब कर दी है. मैदान के अंदर और मैदान के बाहर भी.
बता दें विराट कोहली की खराब बल्लेबाजी का ये नतीजा रहा कि टीम को अंत में 1-3 से हार झेलनी पड़ी. साल 2014-15 के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब टीम इंडिया ने बॉर्डर- गावस्कर सीरीज गंवाई. न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली काफी ज्यादा संघर्ष करते हुए नजर आए थे. तीन मैचों में उनकी औसत 1 से नीचे थी. ऐसे में अब उनके टेस्ट टीम में जगह पर सवाल उठने लगे हैं.
इसके अलावा विराट कोहली के आईपीएल के पुराने साथी एरोन फिंच ने भी विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि, उन्हें देख साफ लग रहा था कि वो गुस्से में हैं. मैंने पिछले हफ्ते भी कहा था वो जब विवाद करते हैं तभी अच्छा क्रिकेट खेलते हैं. इस दौरे पर भी वो इसी तरह आए थे. मुझे लगता है कि उन्होंने जो किया गलत किया. वो सिर्फ आग लगाने की कोशिश कर रहे थे.
बता दें कि बीजीटी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूकने के बाद अब टीम इंडिया के सामने चैंपियंस ट्रॉफी है जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से होगी.
ये भी पढ़ें: