'कुछ साल पहले मैं उनकी टीम का हिस्सा था और अब वो हमें बता रहे हैं कि क्रिकेट कैसे खेलना चाहिए', गौतम गंभीर पर हमला

मोंटी पनेसर ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर हमला बोला है और कहा है कि वो शायद अपनी कोचिंग को सीरियस नहीं ले रहे. कुछ साल पहले तक खेलने वाले अब ये बता रहा है कि क्रिकेट कैसे खेलना चाहिए.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बात करते गौतम गंभीर

Highlights:

मोंटी पनेसर ने गौतम गंभीर पर हमला बोला है

पनेसर ने कहा कि गंभीर खुद को कोच के रूप में सीरियस नहीं ले रहे

पनेसर ने कहा कि लक्ष्मण को बैटिंग कोच बनना चाहिए

टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर की उस वक्त से काफी ज्यादा आलोचना हो रही है जब से टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से हार मिली है. इससे पहले भारतीय टीम को घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-3 से सीरीज गंवानी पड़ी थी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत के बाद जब से गौतम गंभीर ने हेड कोच का पद संभाला है तब से टीम जीत की तलाश में है. गंभीर का कोचिंग रिकॉर्ड आईपीएल में धमाकेदार रहा है और वो अपनी कप्तानी और मेंटोरशिप में टीम को तीसरा आईपीएल टाइटल दिला चुके हैं. हालांकि भारतीय कोच के तौर पर वो अब तक फ्लॉप रहे हैं. 

गंभीर खुद को सीरियस नहीं ले रहे: पनेसर

इस बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने बड़ा बयान दिया है और गौतम गंभीर पर हमला बोला है. पनेसर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि, मुझे लगता है कि गंभीर के लिए वर्कलोड काफी ज्यादा है. वो अभी ही कोच बने हैं. कुछ साल पहले मैं उनकी टीम का हिस्सा था लेकिन अब वो ये बता रहे हैं कि क्रिकट कैसे खेलना चाहिए. पनेसर ने आगे कहा कि कई बार जब आप बदलाव करते हैं तो ये मुश्किल हो जाता है.  एक बैटर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में गंभीर का रिकॉर्ड शानदार नहीं रहा है. 

लक्ष्मण को करो टीम में शामिल

पनेसर ने आगे ये पूछा कि क्या खिलाड़ी गौतम गंभीर को सीरियस ले रहे हैं. ऐसे में उन्होंने ये भी नसीहत दी कि बीसीसीआई को वीवीएस लक्ष्मण को कोच बनाना चाहिए. गंभीर की औसत ऑस्ट्रेलिया में 23 है. इंग्लैंड में भी उनकी औसत सही नहीं हैं. वो हिलती हुई गेंद को नहीं खेल पाते थे. ऐसे में सेलेक्टर्स यही सोच रहे होंगे कि क्या गंभीर खुद को कोच के तौर पर सीरियस ले रहे हैं. गंभीर को या तो सिर्फ वनडे और टी20 पर फोकस करना चाहिए या फिर वीवीएस लक्ष्मण को ये जिम्मेदारी देनी चाहिए. लक्ष्मण को आप बैटिंग कोच भी रख सकते हैं जिससे गंभीर को मदद मिले. वो ठीक राहुल द्रविड़ की तरह हैं और हर कंडीशन में कमाल करते हैं. 

पनेसर ने आगे कहा कि, गंभीर के साथ मुझे पता नहीं क्यों ऐसा लग रहा है कि कोई उन्हें सीरियस नहीं ले रहा है. सब यही सोच रहे होंगे कि हमें अपना नेचुरल गेम खेलना चाहिए. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई भी गंभीर के प्रदर्शन को ध्यान से देख रही है. मुंबई में बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में भी कई मुद्दों पर चर्चा हुई. ऐसे में अब सभी की नजर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर है.

ये भी पढ़ें: 

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में हार के बाद पहली बार मैदान पर उतरे, गौतम गंभीर की नसीहत के बाद मुंबई के लिए खेलेंगे रणजी मैच? सामने आई बड़ी अपडेट

ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हार के बाद भारतीय क्रिकेटर्स पर BCCI की कड़ी कार्रवाई, लिए ये 5 बड़े फैसले, अब नहीं चलेगी मनमानी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share