IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को 7 रन से धोया, रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के इन दो खिलाड़ियों ने दिलाई धमाकेदार जीत, अब्दुल समद ने अटका दी थी सांस

इंडिया ए ने इमर्जिंग एशिया कप में पाकिस्तान शाहीन्स को 7 रन से हरा दिया. टीम ने टूर्नामेंट का आगाज जीत से किया है. भारत की तरफ से जीत के हीरो अंशुल कंबोज और तिलक वर्मा रहे.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

tilak verma and anshul kamboj in action during emerging asia cup

Highlights:

इंडिया ए ने पाकिस्तान शाहीन्स को 7 विकेट से हरा दिया है

जीत के हीरो अंशुल कंबोज और तिलक वर्मा रहे

एसीसी मेंस टी20 इमर्जिंग एशिया कप में भारत ने जीत के साथ आगाज किया है. युवा टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान शाहीन्स के साथ था. दोनों टीमों के बीच आखिरी ओवर तक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला जिसमें अंतिम ओवर में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली. भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा 183 रन ठोके. इसके जवाब में पाकिस्तान शाहीन्स की टीम 7 विकेट गंवा 176 रन तक ही पहुंच पाई. भारत की तरफ से कप्तान तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 44 रन वहीं गेंदबाजी में अंशुल कंबोज ने 3 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई. 

 

छा गए टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज

भारत की तरफ से पारी की शुरुआत करने अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह आए और दोनों ने पहले ओवर से ही हमला बोलना शुरू कर दिया. इसका नतीजा ये रहा कि भारत ने पावरप्ले में ही बिना किसी नुकसान के 68 रन बना लिए. हालांकि तेजी से खेलने के चक्कर में अभिषेक 35 रन बना वापस पवेलियन लौट गए और 76 के कुल स्कोर पर प्रभसिमरन सिंह भी आउट हो गए. प्रभसिमरन ने 36 रन बनाए. पाकिस्तान को पहली सफलता सूफियान मुकीम ने दिलाई. 

इसके बाद क्रीज पर कप्तान तिलक वर्मा और नेहर वढेरा आए. दोनों ने टीम के स्कोर को 114 रन तक पहुंचाया. लेकिन तभी मुकीम ने नेहल को भी 25 रन पर आउट कर भारत पर दबाव बनाया. आयुष बडोनी हालांकि फेल रहे और 2 रन बनाकर आउट हो गए. रमनदीप ने 11 गेंद पर 17 रन ठोके. लेकिन तब तक टीम इंडिया की पारी धीमी हो चुकी थी. अंत में रसिक सलाम ने एक छक्का लगा टीम के स्कोर को 20 ओवरों में 183 रन तक पहुंचाया.  तिलक ने अपनी 44 रन की पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं प्रभसिमरन ने 3 चौके और 3 छक्के और अभिषेक ने 5 चौके और 3 छक्के ठोके. 

पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट सूफियान मुकीम ने लिया. वहीं मोहम्मद इमरान ने 1, जमान खान ने 1, अराफत मिंहास ने 1 और कासिम अकरम ने 1 विकेट लिए.

अराफत और अब्दुल ने भारतीय गेंदबाजों को दिया टेंशन

पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि पहले ओवर में ही कंबोज ने कप्तान मोहम्मद हारिस को 6 रन पर आउट कर दिया. इसके बाद 21 रन पर कंबोज ने ओमैर यूसुफ को आउट किया. हालांकि यासिर खान और कासिम अकरम टीम के स्कोर को 75 तक लेकर गए. लेकिन निशांत सिंधु ने कासिम को आउट क दिया. अराफत ने अपनी पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया. हालांकि अब्दुल समद ने भारतीय फैंस को गेंदबाजों को टेंशन में डाल दिया. ये बल्लेबाज जैसे ही क्रीज पर आया इसने हमला बोलना शुरू कर दिया. समद ने वैभव अरोड़ा को लगातार 2 चौके और एक छक्का लगाया. अंतिम 12 गेंदों पर टीम को 24 रन की जरूरत थी. लेकिन रसिक सलाम ने कमाल की गेंदबाजी की. और फिर अंत में टीम को 6 गेंद पर 17 रन बनाने थे लेकिन कंबोज ने कमाल की लाइन लेंथ से टीम को जीत दिला दी.

अंशुल कंबोज को उनकी कमाल की गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. इस गेंदबाज ने 33 रन देकर 3 विकेट लिए. रसिक सलाम और निशांत सिंधु ने 2-2 विकेट लिए.
 

ये भी पढ़ें: 

IND vs NZ: 107 रन का लक्ष्य मिलने के बाद भी न्यूजीलैंड के खिलाड़ी को लग रहा है डर, कहा- रोहित की टीम...

मैं जानबूझकर पंत पर चिल्लाया...सरफराज खान बीच क्रीज पर क्यों लगे थे नाचने, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई पूरी कहानी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share