INDW vs NZW: वर्ल्ड चैंपियन बनने के 4 दिन के भीतर ही भारत ने न्यूजीलैंड को दी करारी मात, तेजल और साइमा ने डेब्यू में दिलाई 59 रन से जीत

भारत की महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन न्यूजीलैंड को पहले वनडे में 59 रन से हरा दिया. इस तरह भारत ने वनडे सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है. डेब्यूटेंट साइमा और तेजल ने कमाल कर दिया.

Profile

Neeraj Singh

India's women team celebrating newzealand's wicket

India's women team celebrating newzealand's wicket

Highlights:

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम को हरा दिया

भारत की महिला टीम ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे में हराया

न्यूजीलैंड की महिला टीम 20 अक्टूबर 2024 को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी थी. टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया था और पहली बार टीम चैंपियन बनी थी. लेकिन चैंपियन बनने के 4 दिन के भीतर ही भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 59 रन से हर दिया. भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 227 रन ठोके. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 40.4 ओवरों में 168 रन पर ढेर हो गई. भारत ने अंत में 59 रन से मुकाबला जीत लिया. 

भारत की तरफ से जीत की हीरो पहले वनडे में डेब्यू करने वाली साइमा ठाकुर और तेजल हसबनीस रहीं. साइमा ने 2 विकेट लिए. वहीं तेजल ने 42 रन बनाए. इसके अलावा राधा यादव ने 3 विकेट लिए. न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 39 रन ब्रूक हल्लिडे ने बनाए.

डेब्यू में बल्ले से छा गईं सेजल

भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी की जिसमें कप्तान स्मृति मांधना और शेफाली वर्मा ओपनिंग में उतरीं. ऐसे में शेफाली बुरी तरह फ्लॉप रहीं और सिर्फ 5 रन बना जेस केर का शिकार हो गईं. हालांकि इसके बाद वर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने पारी संभाली और दोनों टीम के स्कोर को 49 रन तक लेकर गईं. लेकिन तेजी से खेलने के चक्कर में शेफाली 22 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 33 रन बना आउट हो गईं. 

वहीं यास्तिका भाटिया ने 43 गेंद पर 37 रन बनाए और 5 चौके लगाए. हालांकि दयालन हेमलता 3 रन बनाकर आउट हो गईं.  इस बीच जेमिमा रोड्रिग्स ने 36 गेंद पर 35 रन और डेब्यू में अपना पहला मैच खेलने वाली तेजल हसबनीस ने कमाल कर दिया. इस बल्लेबाज ने धीमी पार खेली लेकिन मिडिल ऑर्डर में डटी रहीं और 64 गेंद पर 42 रन बनाकर आउट हुईं. उनहोंने कुल 3 चौके लगाए. इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने भी कमाल किया और 51 गेंदों पर 41 रन ठोके. अंत में और कोई कुछ खास नहीं कर पाई और पूरी टीम 227 रन पर ढेर हो गई. 

डेब्यू में साइमा को मिले 2 विकेट

न्यूजीलैंड की तरफ से जेस केर ने 3 विकेट, वहीं एडन कार्सन ने 2, सूजी बेट्स ने 1 और सबसे ज्यादा 4 विकेट एमेलिया केर ने लिए. वहीं बल्लेबाजी में टीम का टॉप ऑर्डर फेल रहा. सूजी बेट्स 1, जॉर्जिया प्लिमर ने 25 और लॉरेन डाउन ने 26 रन बनाए. 

दूसरी ओवर मिडिल ऑर्डर में ब्रूक हल्लिडे ने सबसे ज्यादा 54 गेंदों पर 39 रन बनाए और मैडी ग्रीन ने 31 रन ठोके. अंत में अमेलिया केर ने टक्कर दी और डटी रहीं लेकिन दूसरे छोर से उन्हें और किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल पाया जिसका नतीजा ये रहा कि पूरी टी 168 रन पर ढेर हो गई. भारत की तरफ से डेब्यूटेंट साइमा ठाकुर ने 2, दीप्ति शर्मा ने 1, अरुणधति रेड्डी ने 1 और सबसे ज्यादा 3 विकेट राधा यादव ने लिए.
 

ये भी पढ़ें:

IND vs NZ 1st day stumps: रोहित शर्मा जीरो पर आउट, भारत 243 रन पीछे, दूसरे दिन गिल-यशस्वी को इस खिलाड़ी से बचना होगा

तमिलनाडु के दो लड़कों ने रचा इतिहास, भारत के लिए पहली बार ऑफ स्पिनर्स ने लिए टेस्ट पारी के सभी 10 विकेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share