ये कैसा ओवर? 12 वाइड के साथ कुल 18 गेंद फेंकी फिर भी नहीं पूरा हुआ ओवर, ब्रेट ली का भी चकरा गया माथा! Video हुआ वायरल

WCL 2025 : वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के लिए खेलने वाले जॉन हैस्टिंग ने एक ओवर में 12 वाइड गेंद फेंकी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

JOHN HASTINGS

जॉन हैस्टिंग

Story Highlights:

WCL 2025 : ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिली हार

WCL 2025 : 18 गेंद फेंक कर भी नहीं पूरा कर सका ओवर

इंग्लैंड में इन दिनों वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के लिए खेलने वाले गेंदबाज जॉन हैस्टिंग को एक ओवर पूरा करने के लिए आठ से नौ गेंद नहीं बल्कि कुल 18 गेंद फेंकनी पड़ी फिर भी ओवर समाप्त नहीं हुआ. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान ब्रेट ली ने माथा पकड़ लिया. जबकि हेस्टिंग की गेंदबाजी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और फैन उनके मजे ले रहे हैं.

18 गेंद फेंक कर भी ओवर समाप्त नहीं कर सका गेंदबाज

दरअसल, 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मैच खेला गया. इसमें ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉन हैस्टिंग पारी का आठवाँ ओवर फेंकने आए तो उन्होंने एक दो नहीं बल्कि 12 वाइड गेंद गेंकी और एक नो बॉल भी कर डाली. इससे उन्होंने 18 गेंद फेंकी तो पाकिस्तान की टीम ने इसी ओवर में 75 रन के लक्ष्य को 7.5 ओवर में हासिल करके जीत दर्ज ली लेकिन उनका ओवर समाप्त ही नहीं हुआ. हेस्टिंग की इसी गेंदबाजी का फैंस अब मजाक उड़ा रहे हैं और कप्तान ब्रेट ली का भी माथा चकरा गया था.

74 रन पर सिमट गयी थी ऑस्ट्रेलिया

जॉन हैस्टिंग की गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई टीम पारी के आठवें ओवर में ही हार गई. उनकी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो पाकिस्तान के सईद अजमल ने छह विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को उबरने नहीं दिया. जिससे ब्रेट ली की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 74 रन के टोटल पर सिमट गई. इसके जवाब में पाकिस्तान के लिए 32 शर्जील खान और 28 रन सोहैब मकसूद ने बनाए और 10 विकेट से आठ ओवर के भीतर ही मैच को अपने नाम कर लिया. अब भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल 31 जुलाई को खेला जाना है.

ये भी पढ़ें :- 

शुभमन गिल का बड़ा कमाल, इंग्लैंड दौरे पर ऐसा करने वाले बने दुनिया के चौथे बल्लेबाज

जडेजा और सुंदर ने शतक जड़ा तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बेन स्टोक्स को जमकर सुनाया, कहा - उनको आउट करते और...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share