IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज समाप्त हो चुकी है. इंग्लैंड दौरे पर खेले जाने वाले चौथे मैनचेस्टर टेस्ट में एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया इस मैच को हार चुकी है. लेकन रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुन्दर ने शानदार शतक जड़कर टीम की हार को टाला और अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स के साथ उनका पंगा भी हो गया. जिसके चलते इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने रवींद्र जडेजा से हाथ नहीं मिलाया. इस पूरी घटना के दौरान जडेजा के साथ बैटिंग करने वाले वाशिंगटन सुंदर ने अब बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
वाशिंगटन सुंदर ने क्या कहा ?
दरअसल, चौथे टेस्ट के अंतिम दिन जब मैच बराबरी की दहलीज पर गया था और जडेजा व सुन्दर दोनों ही शतक से करीब थे. तभी इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जडेजा से हाथ मिलाकर मैच समाप्त करने को कहा, इस पर जडेजा माने नहीं और दोनों के बीच काफी बहस भी हो गई. नतीजन इंग्लैंड के गेंदबाजों को मैच जारी रखना पड़ा और जडेजा व सुंदर ने जब शतक पूरे कर लिए तब इसे ड्रॉ करने के लिए कप्तान स्टोक्स ने जडेजा से हाथ मिलाया. लेकिन मैच समाप्त के बाद जब आपस में खिलाड़ी हैंड शेक करते हैं तो स्टोक्स गुस्से में नजर आए और उन्होंने हाथ नहीं मिलाया.
अब स्टोक्स और जडेजा के बीच होने वाले इसी पंगे को लेकर सुंदर ने विजडन क्रिकेट से बातचीत में कहा,
मेरे हिसाब से ये चीज हर एक खेल में होती है. सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि हर एक खेल में इस तरह की चीजें देखने को मिलती रहती है. ये सबकुछ हमारे लिए एक अनुभव की तरह था. लेकिन हां ऐसी चीजों से अंदर की आत्मा जागती है और आप कुछ कर गुजरने के लिए सोचते है. हमें ऐसा ही कुछ एक स्पार्क चाहिए था और टेस्ट क्रिकेट में ये सब होता रहता है. जब परिस्थिति कठिन होती है, तो एकमात्र चीज जो आपको इससे उबरने में मदद करती है तो वो है अपने मन में वास्तव में दृढ़ रहना.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर नजर डालें तो टीम इंडिया को दो टेस्ट मैचों में हार मिली और दो में उसने जीत दर्ज कर की. जबकि मैनचेस्टर टेस्ट मैच ही बराबरी पर समाप्त हुआ. भारत ने अंतिम ओवल टेस्ट मैच के अंतिम दिन ऐतिहासिक जीत दर्ज करके सीरीज को 1-1 से बराबरी पर समाप्त किया.
ये भी पढ़ें :-
'अर्जुन पढ़ नहीं रहा है, अंजलि शिकायत कर रही है', जब सचिन तेंदुलकर ने बीच फ्लाइट में सुरेश रैना को बना दिया अपना बेटा
ADVERTISEMENT