'कोई हाइब्रिड मॉडल नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी तो पाकिस्तान में ही होगी,' PCB चीफ मोहसिन नकवी ने फिर दी भारत को धमकी, कहा- हमें कोई भी...

Mohsin Naqvi Champions Trophy: पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में ही होगा और हाइब्रिड मॉडल हम नहीं मानेंगे. खुद पर हम दबाव नहीं आने देंगे.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी और जय शाह

Highlights:

Champions Trophy: मोहसिन नकवी ने फिर भारत को धमकी दी है

Mohsin Naqvi: नकवी ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पूरी तरह पाकिस्तान में ही होगा

BCCI vs PCB: नकवी ने बताया कि उन्हें आईसीसी से जवाब का इंतजार है

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को लेकर अब तक कुछ भी नहीं सुलझा है. आईसीसी के साथ दोनों देशों की लगातार बातचीत का यही हल निकला है कि भारत किसी भी हाल में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेलेगा. वहीं पीसीबी हाइब्रिड मॉडल का मानने को तैयार नहीं है. कहा जा रहा है कि भारत अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान से बाहर खेलना चाहता है. ऐसे में ये भी हो सकता है कि चैंपियंस ट्रॉफी पूरी तरह पाकिस्तान से बाहर चला जाएगा. लेकिन अब तक किसी भी चीज को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है. इस बीच पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने भारत को फिर धमकाया है.

नकवी ने फिर दी धमकी

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में लोकल मीडिया के साथ बातचीत में मोहसिन नकवी ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी पूरी तरह पाकिस्तान में हो होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार चल रहे जंग को लेकर भी कहा कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आना चाहती है क्योंकि उन्हें सिक्योरिटी की चिंता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा कि कोई भी हमें मुश्किल वक्त नहीं दे सकता है.

चैंपियंस ट्रॉफी पर हमें राजनीति नहीं चाहिए

नकवी ने आगे कहा कि हम इसपर बिल्कुल ध्यान देंगे कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पूरी तरह पाकिस्तान में ही हो. हमने इसके लिए आईसीसी को चिट्ठी भी लिखी है और उनके जवाब का इंतजार है. हमारी आईसीसी से लगातार बातचीत हो रही है. ऐसे में मुझे लगता है कि यहां कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. मुझे सिर्फ पॉजिटिव नतीजे का इंतजार है. मोहसिन नकवी ने आगे कहा कि हर आईसीसी सदस्य का अपना हक है. चीजें इस तरह से काम नहीं करती हैं. मुझे पॉजिटिव नतीजे का इंतजार है.

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हर स्टेडियम को चमकाना शुरू कर दिया है. और इन सभी तैयारियों का जायजा खुद नकवी ले रहे हैं. पीसीबी को यहां सिर्फ आईसीसी के जवाब का इंतजार है. वहीं बोर्ड इसमें बीसीसीआई को भी शामिल करना चाहता है लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ कर दिया है कि भारत किसी भी हाल में पाकिस्तान नहीं जाएगा.

बता दें कि साल 2012 के बाद से अब तक भारत ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है. दोनों देश अब बस आईसीसी टूर्नामेंट्स में टकराते हैं. आखिरी बार दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान टक्कर हुई थी. 

ये भी पढ़ें: 

पाकिस्तान क्रिकेट का बुरा हाल, जेसन गिलेस्पी के बाद अब PCB ने इस शख्स को भी बनाया व्हाइट बॉल कोच, चैंपियंस ट्रॉफी तक संभालेंगे जिम्मेदारी

IND vs AUS: सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलिया को चेताया, बोले- वह बड़े रन बनाएगा अगर उसे...

न्यूजीलैंड का क्रिकेटर कोकीन लेते पकड़ा गया, मैच से पहले किया था नशा, अब लगा बैन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share