केएल राहुल नहीं बल्कि टीम इंडिया के सबसे धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज को RCB कर सकती है अपनी टीम में शामिल, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

ऋषभ पंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा बन सकते हैं क्योंकि दिल्ली की टीम उन्हें रिटेन कर ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहती. इसके अलावा LSG और पंजाब भी इसमें दिलचस्पी ले सकती है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Rishabh Pant of Delhi Capitals gestures during the 2024 Indian Premier League match between Delhi Capitals and Rajasthan Royals

Highlights:

केएल राहुल नहीं बल्कि टीम इंडिया के सबसे धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज को RCB कर सकती है अपनी टीम में शामिल, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

पंत पर दिल्ली ज्यादा पैसे नहीं लुटाना चाहती इसलिए वो नीलामी में एंट्री कर सकते हैं

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन के लिए होने वाले मेगा नीलामी के लिए हर फ्रेंचाइज तैयारी कर रही है. साल 2022 के बाद अब जाकर मेगा नीलामी की वापसी हो रही है. ऐसे में जिस एक फ्रेंचाइज पर सभी की नजरें हैं और वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है. कहा जा रहा है कि कप्तान फाफ डुप्लेसी को रिलीज किया जा सकता है वहीं दिनेश कार्तिक पहले ही रिटायर हो चुके हैं. ऐसे में आरसीबी की टीम बड़े खिलाड़ियों को टीम में लेने की प्लानिंग कर रही है.

आरसीबी में शामिल हो सकते हैं पंत

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, आरसीबी आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में ऋषभ पंत को खरीदने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कहा जा रहा है कि पंत नीलामी में शामिल हो सकते हैं और आरसीबी उन्हीं पर नजर बनाए हुए हैं क्योंकि टीम के एक धाकड़ बल्लेबाज के साथ विकेटकीपर की भी जरूरत है. दिनेश कार्तिक के रिटायर होने के बाद, पंत एक स्टार भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में सही रिप्लेसमेंट हो सकते हैं जो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं. वह कप्तानी के लिए भी एक बेहतरीन उम्मीदवार हैं, क्योंकि फ्रेंचाइज के जरिए फाफ डुप्लेसी को हटाया जा सकता है.

ऋषभ पंत और दिल्ली कैपिटल्स के काफी ज्यादा बातचीत हुई है, जिसमें बताया गया कि स्टार कीपर-बल्लेबाज कप्तान बनना चाहते हैं. हालांकि, वह फ्रेंचाइज के लिए कप्तानी के लिए टॉप ऑप्शन नहीं हैं, और यह एक कारण हो सकता है कि पंत कथित तौर पर अपना नाम नीलामी के लिए रख सकते हैं.

आईपीएल के नए रिटेंशन नियम भी कथित तौर पर पंत को रिटेन न किए जाने के कारणों में से एक है. नियमों में कहा गया है कि एक खिलाड़ी को रिटेन करने के लिए एक टीम के जरिए इस्तेमाल की जाने वाली कीमत उनके 120 करोड़ रुपये के पर्स से काट ली जाएगी. इसलिए अगर रिटेंशन की राशि 18,14 या 11 करोड़ रुपये से अधिक होती है तो फ्रेचाइज को इससे नुकसान भी हो सकता है. इसलिए, पंत, अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव सहित कई खिलाड़ी अधिक कीमत पाने के लिए नीलामी में एंट्री कर सकते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ सुपर जायंट्स भी आईपीएल 2025 की नीलामी में ऋषभ पंत पर नजर गड़ाए हुए हैं. केएल राहुल के फ्रेंचाइज छोड़ने के साथ, पंत आदर्श विकेटकीपर-बल्लेबाज होंगे जो टीम की कप्तानी भी कर सकते हैं. दूसरी ओर पंजाब किंग्स भी पंत को अपने साथ जोड़ना चाह रही है, क्योंकि उनके नए नियुक्त मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ उनके शानदार संबंध हैं.

ये भी पढ़ें:

27 छक्के, 30 चौके, जिम्बाब्वे ने बनाया पुरुष टी20 का सबसे बड़ा स्कोर, पंजाब के बल्लेबाज ने 33 गेंदों में ठोका शतक, गेंदबाज ने 4 ओवरों में लुटाए 93 रन

मोहम्‍मद शमी की जगह 22 साल के बॉलिंग सेंसेशन को भारतीय टीम में शामिल करने की मांग, बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले दिग्‍गज ने छेड़ी बहस

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share