भारत में आईपीएल की तर्ज पर पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग के 2025 सीजन का आगाज हो चुका है. इस लीग के पहले मैच में ही पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान रिजवान का बल्ला जमकर गरजा. रिजवान ने मुल्तान सुल्तांस के लिए 105 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे मुल्त्तान ने 234 रन बनाए. लेकिन इसके जवाब में कराची किंग्स से खलने वाले अंग्रेज खिलाड़ी जेम्स विन्स ने भी 43 गेंद में 101 रनों की पारी खेलकर कराची किंग्स को चार विकेट से जीत दिला दी. जिससे रिजवान का शतक पहले मैच में ही बेकार चला गया.
ADVERTISEMENT
रिजवान ने भी शतक से किया आगाज
दरअसल, पीएसएल का तीसरा मैच मुल्तान सुल्त्तांस और कराची किंग्स के बीच खेला गया. जिसमें रिजवान ने बतौर कप्तान मुल्तान के लिए ओपनिंग करते हुए 63 गेंद में नौ चौके पांच छक्के से 105 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा माइकल ब्रेसवेल ने भी 17 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के से 44 रन नाबाद बनाए. जिससे मुल्तान की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 234 रन का बड़ा टोटल बनाया.
जेम्स विन्स ने शतक से किया कमाल
235 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली कराची किंग्स की शुरुआत सही नहीं रही और 79 रन के स्कोर तक चार विकेट गिर चुके थे. जिसमें खुद वॉर्नर सिर्फ 12 रन बनाकर चलते बने. लेकिन नंबर तीन पर खेलने वाले जेम्स विन्स ने खुशदिल शाह के साथ मोर्चा संभाला. इन दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी हुई, जो कराची किंग्स की अभी तक की पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बनी. लेकिन तटब तक जेम्स विन्स अपना काम कर चुके थे और 43 गेंद में 14 चौके व चार छक्के से 101 रन बनाकर वह रनआउट हो गए. जबकि खुशदिल शाह ने 37 ग्गेंद में पांच चौके और चार छक्के से 60 रन बनाए. इन दोनों की पारी से कराची ने 19.2 ओवर में छह विकेट पर 236 रन बनाकर चार विकेट से पहली जीत हासिल कर ली.
ये भी पढ़ें
- श्रेयस अय्यर ने 245 का स्कोर बनाकर हैदराबाद से हारने पर दिया अनोखा बयान, बोले- मुझे तो हंसी आती है कि...
- ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल भिड़े, लगातार दो छक्के ठोकने के बाद गर्मागर्मी, स्टोइनिस भी बीच में कूदे, देखिए Video
ADVERTISEMENT