पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने बीसीसीआई और टीम इंडिया पर हमला बोला है. लतीफ ने कहा कि पाकिस्तान को तब तक भारत के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए जब तक दोनों देशों के बीच पूरी तरह विवाद सुलझ जाए. लतीफ अक्सर अपने बयान के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में उन्होंने आईसीसी से गुहार लगाई है कि जब तक दोनों देश खुद के बीच राजनीतिक रिश्ते अच्छे नहीं कर लेते तब तक दोनों को किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन करने का अधिकार नहीं दिया जाना चाहिए.
ADVERTISEMENT
भारत ने अपनी टीम भेजने से कर दिया है मना
पीटीआई से लतीफ ने कहा कि, अगर सबकुछ खराब होता है तो यहां काफी उम्मीद है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ मुकाबला खेलना बंद कर देगा. अगर मैं पावर में होता तो मैं ये कदम जरूर उठाता. मैं किसी को भी इसके लिए दोष नहीं दूंगा. अगर आप पाकिस्तान में नहीं खेल सकते तो आपको हमारे साथ कभी नहीं खेलना चाहिए. बता दें कि बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वो भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं भेजेगा. और ऐसा सिक्योरिटी के चलते हुआ है.
आईसीसी को उठाना होगा कदम
लतीफ यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने साफ कहा कि आईसीसी को दोनों देशों को राइट्स देना बंद कर देना चाहिए. मेरी राय यही है कि आईसीसी को इस मुद्दे पर कठोर कदम उठाना चाहिए. पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तान के लिए 37 टेस्ट और 166 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. लतीफ ने बताया कि श्रीलंका और जिम्बाब्वे को भी साल 2023 में आईसीसी ने सस्पेंड कर दिया था. सबकुछ राजनीतिक था. लतीफ ने यहां ये भी कहा कि बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने से डर रही है. ऐसे में आईसीसी को पाकिस्तान आकर सबकुछ देखना चाहिए और फिर भारत को ग्रीन सिग्नल देना चाहिए.
लतीफ ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य अंधकार में नहीं जाएगा अगर वो टीम इंडिया के साथ नहीं खेलती है. हमने 12 सालों से घर पर नहीं खेला. इससे बुरा और क्या हो सकता है. हमारी धरती पर इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: