ट्रेंडिंग

भारतीय कप्तान शुभमन गिल के कायल हुए टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री, कहा - उसके अंदर एक शाहीपन है जो...

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को लेकर रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

टेस्ट टीम इंडिया के खिलाड़ियों संग शुभमन गिल

Story Highlights:

रवि शास्त्री ने शुभमन गिल को सराहा

गिल की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर सीरीज नहीं हारा भारत

टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया. शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 से सीरीज बराबरी पर समाप्त की और बिना हारे वापस लौटे तो सभी कप्तान शुभमन गिल के कायल हो गए. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और गिल की जोड़ी की चारों तरफ चर्चा होने लगी. इस कड़ी में भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया और गिल को भारत शाही खिलाड़ी बताया.

रवि शास्त्री ने शुभमन गिल पर क्या कहा ?

भारत के पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री जब टीम इंडिया के हेड कोच थे तो शुभमन गल ने डेब्यू किया और उसके बाद से अभी तक टेस्ट टीम इंडिया का हिस्सा बनते हुए वो कप्तान बन चुके हैं. गिल को लेकर रवि शास्त्री ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,

इसमें कोई शक नहीं कि शुभमन गिल लंबे समय तक टीम इंडिया में बने रहेंगे. क्योंकि हम सब जानते हैं कि उन्होंने यहां पर किस तरह की सीरीज खेली है. मेरे हिसाब से वो अभी सिर्फ 25 साल के हैं और आप सभी जानते हैं कि इस अनुभव के साथ वो और भी बेहतर होंगे.

शुभमन गिल को लेकर रवि शास्त्री ने आगे कहा,

वो टॉप पर है और टॉप पर ही रहेगा. वो बहुत ही शाही है और उसके अंदर शाहीपन झलकता है. जिस तरह से वो बल्लेबाज करता है तो उसे देख कर लगता है कि वह बहुत सहज है. उसके अंदर फ्लो है और लंबी पारी खेलने के क्षमता रखता है.

शुभमन गिल ने इंग्लैंड में बनाए 754 रन

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल की बात करें तो इंग्लैंड दौरे पर उनका बल्ला जमकर गरजा. गिल ने पांच टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 75.40 की बेहतरीन औसत के साथ 754 रन बनाए और सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर भी बने. इतना ही नहीं गिल ने इस दौरे पर अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में अब तक की सबसे बड़ी 269 रनों की पारी खेली. जिसके चलते उन्होंने तमाम रिकॉर्ड अपने नाम किये. शुभमन गिल की शाही बल्लेबाजी और सिराज की घातक गेंदबाजी (23 विकेट) के दमपर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में दो मैच जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबरी पर समाप्त किया.

ये भी पढ़ें :- 

'विराट में अगर गुस्सा नहीं होता तो...', भारत के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने किंग कोहली को लेकर जानिये क्यों कहा ऐसा ?

'मेरा देश, मेरी पहचान और...', टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर सहित तमाम खिलाड़ियों ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share