15 अगस्त साल 2025 यानि आज के दिन भारत अंग्रेजों से अपनी आजादी का 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. जिसके चलते हर घर जहां तिरंगा देखने को मिलता है. वहीं देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को शुभकामनाएं दी. इस कड़ी में क्रिकेटर भी पीछे नहीं हैं और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर, इरफ़ान पठान सहित तमाम खिलाड़ियों ने 15 अगस्त के दिन देशवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी.
इरफ़ान पठान
वहीं इरफ़ान पठान ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ! हमें कड़ी मेहनत से आजादी मिली है और हमारा कर्तव्य है कि हम इसे जीवित रखें - भावना से, कर्म से और एकता से. जय हिंद!
Asia Cup 2025 : शुभमन गिल सहित ये 3 खिलाड़ी एशिया कप वाली टी20 टीम इंडिया से रह सकते हैं बाहर, बड़ी रिपोर्ट से सामने आए नाम
'तुम्हें तो गुस्सा होना चाहिए', रवि शास्त्री ने जब इशांत शर्मा को लगाई थी फटकार, झगड़ा होने पर भी नहीं होना देना चाहते थे शांत
वीवीएस लक्ष्मण
भारत के अन्य पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने पोस्ट करते हुए लिखा कि इस स्वतंत्रता दिवस पर उन अनगिनत बलिदानों को याद करें जिनके कारण हमें आज़ादी का नायाब तोहफा मिला. हम हर दिन एक उज्जवल और मज़बूत भारत के निर्माण के लिए प्रयास करें जिस पर हमारी आने वाली पीढ़ियाँ हम पर गर्व करें. आपको स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! जय हिंद!