Asia Cup 2025 : शुभमन गिल सहित ये 3 खिलाड़ी एशिया कप वाली टी20 टीम इंडिया से रह सकते हैं बाहर, बड़ी रिपोर्ट से सामने आए नाम

Asia Cup 2025 : शुभमन गिल सहित ये 3 खिलाड़ी एशिया कप वाली टी20 टीम इंडिया से रह सकते हैं बाहर, बड़ी रिपोर्ट से सामने आए नाम
सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल

Story Highlights:

Asia Cup 2025 : एशिया कप के लिए 19 अगस्त को होगा टीम इंडिया का ऐलान

Asia Cup 2025 : एशिया कप से गायब हो सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

Asia Cup 2025, Team India Squad Update : इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया अब अगले माह एशिया कप 2025 में खेलती नजर आएगी. क्रिकेट के सबसे लंबे टेस्ट फॉर्मेट के बाद अब शुभमन गिल नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया का ऐलान 19 अगस्त को होगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस टीम में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को लेकर असमंजस का दौर चल रहा है और इस पर एक बड़ी अपडेट समाने आई है.

सूर्यकुमार यादव ही रहेंगे कप्तान

वहीं सूर्यकुमार यादव को लेकर सूत्र ने आगे बताया कि उन्होंने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में ट्रेनिंग शुरू कर दी है. जिससे एशिया कप में फिट होकर वह टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे और शुभमन गिल को टी20 टीम इंडिया की कप्तानी अभी नहीं दी जायेगी. सूर्यकुमार यादव अब अगले माह धमाकेदार प्रदर्शन और बेहतरीन कप्तानी से टीम इंडिया को खिताब जिताना चाहेंगे. एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान 19 अगस्त को सेलेक्टर अजीत अगरकर एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिये करेंगे. आगामी एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से यूएई में होगा और फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :- 

वीरेंद्र सहवाग का चौंकाने वाला खुलासा, एमएस धोनी ने मुझे टीम से बाहर कर दिया था, फिर सचिन ने...

जसप्रीत बुमराह के बचाव में उतरे भुवनेश्वर कुमार, इंग्लैंड में 3 टेस्ट मैच खिलाने पर बोले- लोग समझते नहीं हैं