'रोहित शर्मा को अब बिल्कुल भी टेस्ट नहीं खेलना चाहिए, उन्होंने सिडनी में गलत फैसला लिया', भारत के दिग्गज क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान

मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा को लेकर कहा है कि उन्हें सिडनी टेस्ट से बाहर नहीं बैठना चाहिए था क्योंकि वो लीडर थे. वो अहम मैच से बाहर नहीं हो सकते. उन्होंने गलती की.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

प्रेजेंटेशन के दौरान रोहित शर्मा

Highlights:

मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा को जिम्मेदार ठहराया है

कैफ ने कहा कि रोहित को सिडनी टेस्ट से बाहर नहीं बैठना चाहिए था

कैफ ने कहा कि वो टीम को अहम मैच में छोड़कर चले गए

टीम इंडिया के पूर्व बैटर मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा की आलोचना की है. कैफ ने कहा है कि रोहित शर्मा का सिडनी टेस्ट से बाहर होने का फैसला गलत था. जिस मैच में कप्तान की सबसे ज्यादा जरूरत थी उसी मैच से हिटमैन ने खुद को बाहर कर दिया. कैफ ने कहा कि रोहित को इस दौरान पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी और आगे आकर टीम को लीड करना चाहिए था. रोहित शर्मा को उनकी खराब फॉर्म के चलते काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. रोहित बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पूरी तरह फ्लॉप रहे थे और इस बल्लेबाज ने तीन टेस्ट में 31 रन ठोके थे. हालांकि अंत में गौतम गंभीर से बात करने के बाद उन्होंने फैसला लिया कि वो खुद को सिडनी टेस्ट से ड्रॉप कर देंगे. 

रोहित ने सिडनी टेस्ट से बाहर बैठकर गलत किया: कैफ

कई लोगों ने रोहित के इस फैसले की तारीफ की थी और उनके साथ खड़े रहे थे. लेकिन अब कैफ ने इसकी आलोचना की है. सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही थी. लेकिन बाद में टीम को हार मिली जिससे टीम ने सीरीज 1-3 से गंवा दी. टीम को आखिरी टेस्ट में 6 विकेट से हार मिली और 7 सालों में पहली बार ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास गई. 

मोहम्मद कैफ ने कहा है कि, मुझे लगता है कि रोहित शर्मा को अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए. क्योंकि सिडनी टेस्ट में टीम को उनकी जरूरत थी. अगर वो खेलते तो ये अच्छा फैसला होता. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे, तो भी उन्हें खेलना चाहिए था. क्योंकि रोहित के अलावा ख्वाजा और विराट के भी बल्ले से रन नहीं निकले. स्मिथ ने बाद में लय हासिल की. राहुल ने भी बाद में स्कोर किया. लेकिन एक कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा को अंत में टीम के साथ खड़े रहना चाहिए था.

मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, उनकी कमी टीम को खली. दूसरी पारी में बुमराह चोटिल हो गए थे. रोहित शर्मा को इस दौरान रहना चाहिए था. वो टीम के साथ दो साल तक रहे हैं और सिराज, कृष्मा और आकाश दीप को जानते हैं. उन्हें सबका रोल पता है. लेकिन मुश्किल समय में अकेले बुमराह थे. बुमराह स्कैन के लिए गए तो कोहली कप्तानी में आ गए. आप उस दौरान क्या कर रहे थे. प्रसिद्ध कृष्णा अपना डेब्यू मैच खेल रहे थे और संघर्ष कर रहे थे. उन्हें कोई समझाने वाला नहीं था. रोहित शर्मा ने बाहर बैठने का फैसला कर गलत किया. 

बता दें कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई. टीम इंडिया को अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है जो जून में होगी. लेकिन रोहित के लिए इससे पहले सबसे बड़ा चैलेंज चैंपियंस ट्रॉफी है जो 19 फरवरी से शुरू होगा. 

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए BCCI इस दिन करेगी टीम इंडिया का ऐलान, इस बल्लेबाज की एंट्री पक्की, जानें किन नामों पर लग सकती है मुहर

बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में धमाल मचाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी भारत लौटते ही इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए तैयार, जानें किस टीम के लिए बनाएंगे रन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share