टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई की रणजी टीम के साथ अभ्साय करते देखा गया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा ने मुंबई टीम मैनेजमेंट को पहले ही ये जानकारी दे दी थी कि वो रणजी टीम के साथ अभ्यास करेंगे. रोहित शर्मा को इस दौरान मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मैदान पर बैटिंग करते देखा गया. रोहित शर्मा बैटिंग कर रहे थे, वहीं अजिंक्य रहाणे नॉनस्ट्राइक पर थे. रोहित शर्मा ने आखिरी बार मुंबई के लिए साल 2015 में रणजी मैच खेला था. इस दौरान उन्होंने यूपी के खिलाफ ये मैच खेला था. ऐसे में ये देखना होगा कि रोहित जम्मू कश्मीर के साथ मुकाबले खेलते हैं या नहीं.
ADVERTISEMENT
ट्रेनिंग की फोटो हुई वायरल
बता दें कि सिडनी टेस्ट के बाद टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि वो चाहते हैं कि हर खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट खेले. गंभीर ने बताया था कि मैं यहां चाहता हूं कि सभी डोमेस्टिक क्रिकेट खेलें. डोमेस्टिक क्रिकेट का महत्व काफी ज्यादा है. यहां खिलाड़ियों को सिर्फ एक मैच ही नहीं बल्कि अगर उन्हें रेड बॉल क्रिकेट खेलना है तो हर किसी को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा.
गंभीर ने आगे कहा था कि, इससे आसान कुछ नहीं हो सकता. अगर आप डोमेस्टिक क्रिकेट को तवज्जो नहीं देंगे तो आपको वो खिलाड़ी नहीं मिलेंगे जिन्हें आप टेस्ट क्रिकेट में चाहते हो. बता दें कि रणजी ट्रॉफी के बाकी मैचों का आगाज 23 जनवरी से होगा. ऐसे में देखना होगा कि कौन सा खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेता है और कौन नहीं.
गिल भी खेल सकते हैं रणजी
स्टार भारतीय बैटर शुभमन गिल ने भी रणजी में हिस्सा लेने का फैसला किया है. कर्नाटक के खिलाफ पंजाब की टीम एलीट ग्रुप सी के छठे मैच में हिस्सा लेगी. इसकी शुरुआत 23 जनवरी से होगी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार 25 साल का बैटर इसमें हिस्सा ले सकता है. गिल ने 60 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 4481 रन बनाए हैं.
गिल बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 1-3 से हार झेलनी पड़ी थी. दाहिने हाथ के बैटर को लेकर कहा जा रहा है कि इस खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी में जगह मिल सकती है. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में गिल को जगह नहीं मिली. ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट मिस करने के बाद गिल ने अगले दो मैचों में 31, 28 और 1 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: