ILT20: शाकिब-पोलार्ड के कमाल से MI एमिरेट्स ने लगाई जीत की हैट्रिक, टेबल टॉपर वाइपर्स दूसरी बार हारे

ILT20 2025: सैम करन की कप्तानी वाली डेजर्ट वाइपर्स को इंटरनेशनल लीग टी20 2025 में दूसरी हार झेलनी पड़ी. उसे काइरन पोलार्ड की कप्तानी वाली एमआई एमिरेट्स टीम ने चार विकेट से मात देकर लगातार तीसरी व कुल पांचवीं जीत दर्ज की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

काइरन पोलार्ड (Photo: ILT20)

Story Highlights:

काइरन पोलार्ड ने 15 गेंद में 26 रन की आतिशी पारी खेली.

शाकिब अल हसन ने दो विकेट लेने के साथ ही नाबाद 17 रन बनाए.

एमआई एमिरेट्स ने शाकिब अल हसन के ऑलराउंड खेल और कप्तान काइरन पोलार्ड की आतिशी बैटिग के दम पर डेजर्ट वाइपर्स को चार विकेट से हराया. 21 दिसंबर को दुबई में खेले गए मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए सैम करन की कप्तानी वाली वाइपर्स की टीम सात विकेट पर 124 रन ही बना सकी. डेन लॉरेंस ने 35 रन बनाते हुए टीम को 100 के पार पहुंचाया. शाकिब ने चार ओवर में 14 रन ही दिए दो विकेट लिए. इसके बाद एमिरेट्स की तरफ से पोलार्ड ने सातवें नंबर पर आकर 15 गेंद में चार छक्के-चौके लगाते हुए 26 रन की पारी खेली. इससे उनकी टीम ने 15 गेंद बाकी रहते चार विकेट से मैच जीत लिया.

भारत के अंडर 19 खिलाड़ियों ने भी मोहसिन नकवी को किया अनदेखा, इनसे लिया मेडल

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए वाइपर्स के बल्लेबाज धीमी पिच पर खुलकर नहीं खेल पाए. उसके बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया. फख़र जमां (13), मैक्स होल्डन (20), हसन नवाज (13), जेसन रॉय (14) उन बल्लेबाजों में रहे जिन्होंने क्रीज पर समय बिताया लेकिन वे पारी को बड़ा नहीं बना सके. लॉरेंस ने 34 गेंद में एक चौके व एक छक्के से 35 रन बनाते हुए टीम को सात विकेट पर 124 के स्कोर तक पहुंचाया.

वाइपर्स के बल्लेबाज लगा सके 2 छक्के-7 चौके

 

वाइपर्स की पारी में केवल दो छक्के और सात चौके शामिल रहे. एमिरेट्स की तरफ से आठ बॉलर आजमाए गए. शाकिब के अलावा जहूर खान को दो विकेट मिले तो अल्लाह गजनफर व अरब गुल ने एक-एक शिकार किया. शाकिब ने चार ओवर के स्पैल में 12 डॉट बॉल डाली. 

एमआई एमिरेट्स की बैटिंग में क्या हुआ

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए एमिरेट्स के टॉप ऑर्डर का हाल भी वाइपर्स जैसा ही रहा. मोहम्मद वसीम (18), जॉनी बेयरस्टो (5), टॉम बैंटन (10), निकोलस पूरन (17) कुछ खास नहीं कर पाए. लेकिन संजय कृष्णमूर्ति (18 गेंद में 21) और पोलार्ड (15 गेंद में 26) ने तेजी से रन जुटाए और टीम को लक्ष्य के पास ले गए. शाकिब ने 25 गेंद में नाबाद 17 रन बनाते हुए रोमारियो शेफर्ड के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य के पार पहुंचा दिया.

फर्ग्यूसन की चोट ने वाइपर्स को दिया जोर का झटका

 

एमिरेट्स की तरफ से आठ छक्के और सात चौके लगे. वाइपर्स की ओर से मतिउल्लाह खान ने दो विकेट लिए लेकिन तब तक काफी देर हो गई. वहीं तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को काफ इंजरी के चलते मैच बीच में छोड़ना पड़ा. इससे भी वाइपर्स को नुकसान हुआ.

भारत ने श्रीलंका के सामने टपकाए 5 कैच, हरमनप्रीत को नहीं पता क्यों हो रहा ऐसा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share