विराट कोहली के साथ वर्ल्ड कप जीतने वाले क्रिकेटर को SBI में मिली नौकरी, धोनी ने दिया था डेब्यू कैप

सिद्धार्थ कौल ने रिटायरमेंट के बाद SBI के लिए नौकरी जॉइन कर ली है. कौल को डेब्यू के दौरान धोनी से कैप मिला था. वो विराट के साथ वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा थे.

Profile

Neeraj Singh

siddharth kaul during debut for india

siddharth kaul during debut for india

Highlights:

सिद्धार्थ कौल ने रिटायरमेंट के बाद नौकरी जॉइन कर ली है

कौल अब SBI में नौकरी करेंगे

कौल को धोनी से उनका डेब्यू कैप मिल चुका है

दुनिया का हर क्रिकेटर पहले ही ये प्लान कर लेता है कि क्रिकेट छोड़ने के बाद वो क्या काम करेगा और कैसे अपनी जिंदगी बिताएगा. कई खिलाड़ियों को आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिल जाते हैं लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो रिटायरमेंट के बाद क्रिकेट से पूरी तरह दूर हो जाते हैं. एमएस धोनी, हरभजन सिंह और सचिन तेंदुलकर के पास सरकारी नौकरी है. इन खिलाड़ियों ने अपने भविष्य को सुरक्षित कर लिया है. इस बीच हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले सिद्धार्थ कौल को भी सरकारी नौकरी मिल चुकी है.

 

SBI में कौल करेंगे काम


सिद्धार्थ कौल साल 2017 में टीम इंडिया के डेब्यू से पहले ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में काम करते थे. ऐसे में एक बार फिर उनकी वापसी हुई है. साल 2020 में कौल की प्रमोशन भी हुई थी. लेकिन अब जब उनका करियर खत्म हो चुका है तो वो फिर ऑफिस में लौट चुके हैं. कौल ने इसकी फोटो भी डाली है. कौल ने सोशल मीडिया पर फॉर्मल्स में फोटो डाली और कैप्शन में लिखा कि ऑफिस टाइम.

बता दें कि कौल पंजाब के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं. ऐसे में उन्होंने 88 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 297 विकेट लिए हैं. 17 साल के करियर में कौल ने बेहतरीन खेल दिखाया. साल 2023-24 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंबाज थे. इस खिलाड़ी ने पंजाब के लिए कुल 16 विकेट लिए थे और टीम को पहली बार खिताब दिलाया था. इसके अलावा लिस्ट ए और टी20 क्रिकेट में भी उनके 199 और 182 विकेट हैं.

सिद्धार्थ कौल का करियर

कौल 34 साल के हैं और उनमें अभी भी 2-3 साल क्रिकेट बची हुई है. कौल 16 साल पहले लाइमलाइट में आए थे जब वो विराट कोहली की अंडर 19 टीम का हिस्सा थे. ये वही टीम थी जिसने खिताब जीता था. विराट की टीम की तरफ से मलेशिया  के खिलाफ कौल ने कुल 10 विकेट लिए थे. हालांकि नेशनल टीम में आने के लिए उन्हें 10 साल और लग गए. कौल को एमएस धोनी से उनका डेब्यू कैप मिला था. कौल ने तीन टी20 और तीन वनडे खेले हैं. कौल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: 

एडिलेड टेस्‍ट से पहले नेट्स प्रैक्टिस से आई बड़ी खबर, क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली बार उठाया इतना बड़ा कदम, फैसले के पीछे है भारतीय कनेक्‍शन

IND vs AUS: एयरपोर्ट पर फंसे यशस्‍वी जायसवाल तो शुभमन गिल ने चलाया दिमाग, रोहित शर्मा को बताया बाहर निकालने का तरीका? Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share