दुनिया का हर क्रिकेटर पहले ही ये प्लान कर लेता है कि क्रिकेट छोड़ने के बाद वो क्या काम करेगा और कैसे अपनी जिंदगी बिताएगा. कई खिलाड़ियों को आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिल जाते हैं लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो रिटायरमेंट के बाद क्रिकेट से पूरी तरह दूर हो जाते हैं. एमएस धोनी, हरभजन सिंह और सचिन तेंदुलकर के पास सरकारी नौकरी है. इन खिलाड़ियों ने अपने भविष्य को सुरक्षित कर लिया है. इस बीच हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले सिद्धार्थ कौल को भी सरकारी नौकरी मिल चुकी है.
ADVERTISEMENT
SBI में कौल करेंगे काम
सिद्धार्थ कौल साल 2017 में टीम इंडिया के डेब्यू से पहले ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में काम करते थे. ऐसे में एक बार फिर उनकी वापसी हुई है. साल 2020 में कौल की प्रमोशन भी हुई थी. लेकिन अब जब उनका करियर खत्म हो चुका है तो वो फिर ऑफिस में लौट चुके हैं. कौल ने इसकी फोटो भी डाली है. कौल ने सोशल मीडिया पर फॉर्मल्स में फोटो डाली और कैप्शन में लिखा कि ऑफिस टाइम.
बता दें कि कौल पंजाब के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं. ऐसे में उन्होंने 88 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 297 विकेट लिए हैं. 17 साल के करियर में कौल ने बेहतरीन खेल दिखाया. साल 2023-24 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंबाज थे. इस खिलाड़ी ने पंजाब के लिए कुल 16 विकेट लिए थे और टीम को पहली बार खिताब दिलाया था. इसके अलावा लिस्ट ए और टी20 क्रिकेट में भी उनके 199 और 182 विकेट हैं.
सिद्धार्थ कौल का करियर
कौल 34 साल के हैं और उनमें अभी भी 2-3 साल क्रिकेट बची हुई है. कौल 16 साल पहले लाइमलाइट में आए थे जब वो विराट कोहली की अंडर 19 टीम का हिस्सा थे. ये वही टीम थी जिसने खिताब जीता था. विराट की टीम की तरफ से मलेशिया के खिलाफ कौल ने कुल 10 विकेट लिए थे. हालांकि नेशनल टीम में आने के लिए उन्हें 10 साल और लग गए. कौल को एमएस धोनी से उनका डेब्यू कैप मिला था. कौल ने तीन टी20 और तीन वनडे खेले हैं. कौल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें: