एडिलेड टेस्‍ट से पहले नेट्स प्रैक्टिस से आई बड़ी खबर, क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली बार उठाया इतना बड़ा कदम, फैसले के पीछे है भारतीय कनेक्‍शन

एडिलेड टेस्‍ट से पहले नेट्स प्रैक्टिस से आई बड़ी खबर, क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली बार उठाया इतना बड़ा कदम, फैसले के पीछे है भारतीय कनेक्‍शन
टीम इंडिया के नेट्स सेशन के दौरान फैंस

Highlights:

एडिलेड में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा पिंक बॉल टेस्‍ट

एडिलेड में दोनों टीमों ने नेट्स में की प्रैक्टिस

नेट्स के दौरान फैंस को मिली मंजूरी

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीम पिंक बॉल टेस्‍ट के लिए एडिलेड में जमकर पसीना बहा रही है. दोनों टीमों के बीच छह दिसंबर में एडिलेड में पिंक बॉल टेस्‍ट खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा वापसी करेंगे, जो बच्‍चे के जन्‍म के कारण पर्थ टेस्‍ट नहीं खेल पाए थे. रोहित की सेना की नजर पर्थ में फतह हासिल करने के बाद अब एडिलेड में अपनी जीत को डबल करने पर है. वहीं ऑस्‍ट्रेलिया की कोशिश एडिलेड में अपना खाता खोलने पर है. 

इस बड़े मैच के लिए दोनों टीमें एडिलेड में नेट्स प्रैक्टिस कर रही है. इस दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला, जो इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया में नजर नहीं आया. पिंक बॉल टेस्‍ट से पहले क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली बार इतना बड़ा कदम उठाया है. दरअसल इससे पहले टीमों के प्‍लेयर्स, सपोर्ट स्‍टाफ, मैच और प्रैक्टिस सेशन से जुड़े लोग ही नेट्स सेशन में और उसके आसपास नजर आते थे, मगर ये पहली बार है, जब नेट्स के दौरान क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने फैंस को भी आने की अनुमति दी गई है. 

क्‍या है भारतीय कनेक्‍शन? 

ऑस्‍ट्रेलिया के इस फैसले के पीछे भारतीय कनेक्‍शन है. दरअसल क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया की सोशल मीडिया टीम में एक भारतीय शामिल है. गुजरात के रहने वाले शख्स ने फैंस की पहल के कारण ही फैंस को टीम के नेट्स के दौरान फैंस को स्‍टेडियम में आने की अनुमति मिली. फैंस भी टीमों की प्रैक्टिस देखने के लिए स्‍टेडियम पहुंचे. टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में तो फैंस को अच्‍छी खासी भीड़ देखने को मिली.

 

ऑस्‍ट्रेलिया टीम का मंगलवार को नेट्स सेशन काफी अहम रहा, क्‍योंकि एडिलेड में पहली बार प्‍लेयर्स बतौर टीम पहली बार प्रैक्टिस करने उतरे. बीते दिन सिर्फ ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों ने ही अभ्‍यास किया था. ऑस्‍ट्रेलिया के बाद टीम इंडिया ने नेट्स में पसीना बहाया. 

ऑस्‍ट्रेलिया के लिए बुरी खबर! 

ऑस्‍ट्रेलिया को अपने नेट्स सेशन में बड़ा झटका भी लगा. स्‍टार बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन प्रैक्टिस के वक्‍त चोटिल हो गए थे. लाबुशेन जहां बाउंसर पर गिर गए थे. वहीं बैटिंग के दौरान स्मिथ के दाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी. हालांकि दोनों की चोट ज्‍यादा गंभीर नहीं है और मेडिकल जांच के बाद दोनों ने फिर से प्रैक्टिस की.  

ये भी पढ़ें: 

IND vs AUS: एयरपोर्ट पर फंसे यशस्‍वी जायसवाल तो शुभमन गिल ने चलाया दिमाग, रोहित शर्मा को बताया बाहर निकालने का तरीका? Video

 

सबसे तेज T20 शतक लगाने भारतीय बल्‍लेबाज ने छह दिन बाद फिर काटा गदर, अब 36 गेंदों में ठोक डाली सेंचुरी, IPL 2025 ऑक्‍शन में रहे थे अनसोल्‍ड

IND vs AUS: एडिलेड टेस्‍ट से पहले ऑस्‍ट्रेलिया के लिए बुरी खबर! स्‍टीव स्मिथ पिंक बॉल टेस्‍ट से पहले हुए चोटिल, Video