टिम पेन का चौंकाने वाला खुलासा, ऋषभ पंत ने नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के चलते भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जीती थी सीरीज

टिम पेन ने कहा कि बॉर्डर गावस्कर सीरीज के हीरो ऋषभ पंत नहीं बल्के चेतेश्वर पुजारा थे. पुजारा दीवार की तरह क्रीज पर डटे हुए थे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Rishabh Pant of India hits the ball over the boundary for a six during day five of the 4th Test Match in the series between Australia and India

Highlights:

टिम पेन ने बड़ा बयान दिया है

टिम पेन ने कहा कि बॉर्डर गावस्कर सीरीज के हीरो पंत नहीं पुजारा थे

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने हाल ही में ऐसा बयान दिया है जो पंत के फैंस को चौंका सकता है. पेन ने कहा कि चेतेश्वर पुजारा की बदौलत भारत को साल 2020-21 में बॉर्डर गावस्कर सीरीज में जीत मिली थी और भारत ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराने में कामयाब हुआ था. ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी थे जो उस दौरान चोटिल थे और टीम का हिस्सा नहीं थे. पुजारा उस दौरान भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. पुजारा ने 271 रन ठोके थे. इस दौरान उनकी औसत 33.87 की थी. वहीं उन्होंने तीन अर्धशतक अपने नाम किए थे. 

पंत नहीं पुजारा को मिलना चाहिए जीत का क्रेडिट

पुजारा दीवार की तरह क्रीज पर जमे हुए थे. उन्होंने 29.20 की औसत के साथ 928 गेंदों का सामना किया था. पुजारा को याद करते हुए पेन ने कहा कि उनकी बदौलत ही भारतीय टीम सीरीज जीतने में कामयाब हो पाई लेकिन इस खिलाड़ी को कभी क्रेडिट नहीं मिला. पुजारा ही वो शख्स थे जिन्होंने अपने शरीर पर कई गेंदें झेलीं.

टिम पेन ने द ग्रेड क्रिकेटर पॉडकास्ट पर कहा कि, मुझे यही याद है कि कई लोगों ने उस सीरीज में पंत की तारीफ की थी लेकिन असली हकदार इसके पुजारा थे. उन्होंने हमारी हालत खराब की थी. उनकी बदौलत हमारे तेज गेंदबाज बैकफुट पर गए. उन्होंने अपने शरीर पर कई गेंदें खाईं लेकिन फिर भी डटे रहे. टेस्ट क्रिकेट टीम में उनकी अभी भी जगह बनती है.

बता दें कि पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2018-19 सीरीज के दौरा न भी टॉप प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी थे. इसी की बदौलत भारत ने 2-1 से सीरीज जीता था. वो उस सीरीज में 521 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. इस बल्लेबाज ने 7 पारी में 74.42 की औसत के साथ रन बनाए थे.

ऑस्ट्रेलिया में अब तक पुजारा ने कुल 11 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 47.28 की औसत के साथ कुल 993 रन बनाए हैं.  पुजारा के नाम तीन शतक और 5 अर्धशतक हैं. साल 2020-21 सीरीज के चौथे टेस्ट के फाइनल दिन पुजारा ने 211 गेंदों का सामना किया था और कुल 56 रन ठोके थे. भारत ने इस मैच में 329 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था और सीरीज जीत ली थी. 

ये भी पढ़ें:

गैरी कर्स्‍टन के इस्‍तीफे के बाद पाकिस्‍तान टीम के सपोर्ट स्‍टाफ को लेकर आई बड़ी खबर, इस पूर्व खिलाड़ी को PCB ने बनाया नया फील्डिंग कोच का ऐलान

BAN vs SA: साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने निकाला बांग्लादेश का दम, टॉनी डीजॉर्जी-स्टब्स ने ठोके करियर के पहले शतक, प्रोटीयाज टीम ने बनाए 307 रन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share