U-19 IND vs ENG : शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया जहां मैनचेस्टर टेस्ट में व्यस्त है. इस बीच अंडर-19 टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा भी दूसरे यूथ टेस्ट मैच के साथ समाप्त हो गया. अंडर-19 टीम इंडिया को दूसरे यूथ टेस्ट मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड की युवा टीम ने 355 रन का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में सलामी बल्लेबाज और कप्तान आयुष म्हात्रे ने दूसरी पारी में 80 गेंद पर 126 रन की पारी खेली लेकिन जीत नहीं दिला सके. जिससे भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला दूसरा यूथ टेस्ट मैच भी बराबरी पर समाप्त हुआ और सीरीज बेनतीजा रही. जबकि यूथ वनडे सीरीज पर टीम इंडिया ने कब्ज़ा जमाया था.
ADVERTISEMENT
इंग्लैंड के एकांश सिंह ने जड़ा शतक
चेम्सफोर्ड के मैदान पर इंग्लैंड की अंडर-19 टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और एकांश सिंह की 117 रन की शतकीय पारी से इंग्लैंड ने 309 रन का टोटल बनाया था. इसके जवाब में अंडर-19 टीम इंडिया से खेलने वाले 14 साल के स्टार युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी कुछ ख़ास नहीं कर सके और 20 रन ही बना सके तो आयुष म्हात्रे ने 80 रन की पारी खेली और विहान मल्होत्रा ने 120 रन बनाए. जिससे टीम इंडिया ने पहली पारी में 279 रन का टोटल बनाया. जबकि इंग्लैंड के लिए छह विकेट राल्फी एल्बर्ट ने झटके.
आयुष म्हात्रे ने ठोका शतक
अब इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में उनके सलामी बैटर बीजे डॉकिंस ने 184 गेंद में 11 चौके और चार छक्के से 136 रन की पारी खेली. जिससे इंग्लैंड की अंडर-19 टीम ने 5 विकेट पर 324 रन बनाकर दूसरी पारी घोषी कर दी और चार दिन के मैच में चौथे दिन टीम इंडिया को 355 रन का चेज दिया था. इसके जवाब में वैभव शून्य पर चलते बने तो कप्तान आयुष म्हात्रे ने 80 गेंद में 13 चौके और छह छक्के से 126 रन की पारी खेली. जबकि 46 गेंद में तेजी से 65 रन अभिज्ञान कुंडू ने भी बनाए. जिससे भारत ने दिन के अंत तक छह विकेट पर 290 रन बनाए और वह जीत से 65 रन दूर रह गई. जिससे मैच बेनतीजा रहा. दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए स्पिनर राल्फी एल्बर्ट ने फिर से चार विकेट लिए और मैच में कुल 10 विकेट अपने नाम किये.
ये भी पढ़ें :-
'अब रिवर्स स्वीप नहीं खेलेगा', ऋषभ पंत के इंजर्ड होने पर रिकी पोंटिंग का विस्फोटक बयान, कहा - वो मुश्किल से अपने पैर...
ADVERTISEMENT