Vijay Hazare Trophy 2024-25, Semi-Final 1: पडिक्कल- रविचंद्रन के कमाल से कर्नाटक ने मारी बाजी, हरियाणा को 5 विकेट से हराकर फाइनल में की एंट्री

कर्नाटक की टीम विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुकी है. टीम ने हरियाणा को फाइनल में 5 विकेट से हरा दिया. कर्नाटक की तरफ से जीत के हीरो देवदत्त पडिक्कल रहे.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान देवदत्त पडिक्कल

Highlights:

कर्नाटक की टीम ने हरियाणा को हरा दिया

इस जीत के साथ कर्नाटक की टीम विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुकी है

कर्नाटक की तरफ से जीत के हीरो देवदत्त पडिक्कल रहे

विजय हजारे ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कर्नाटक की टीम ने हरियाणा को 16 गेंद शेष रहते 5 विकेट से हरा दिया. कर्नाटक की इस जीत के साथ टीम फाइनल में पहुंच चुकी है. हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी की और 9 विकेट गंवा कुल 237 रन बनाए. इसके जवाब में कर्नाटक की टीम ने 47.2 ओवरों में ही 5 विकेट गंवा 238 रन ठोक दिए. मैच के हीरो देवदत्त पडिक्कल रहे जिन्होंने 113 गेंदों पर कुल 86 रन ठोके. और मैच में कुल 3 कैच भी लिए. 

पडिक्कल और रविचंद्रन का कमाल

कर्नाटक की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तभी टीम को सबसे बड़ा झटका लगा. टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इसके बाद क्रीज पर केवी अनीश आए. इस बल्लेबाज ने देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर टीम को 66 रन तक पहुंचाया लेकिन तभी उन्हें अमित राणा ने चलता कर दिया. इससे पहले अग्रवाल को अंशुल कंबोज ने आउट किया. 

टीम के 66 रन पर 2 विकेट गिर चुके थे. पडिक्कल का साथ देने अब क्रीज पर रविचंद्रन स्मरण आए. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 194 रन तक पहुंचा दिया. इस बीच पडिक्कल ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. लेकिन वो जैसे ही 86 रन पर पहुंचे निशांत सिंधु ने उन्हें आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई. पडिक्कल ने 8 चौके और 1 छक्का लगाया. उनके आउट होने के बाद कृष्णन श्रीजीत 3 रन बनाकर चलते बने. 225 रन पर टीम को 5वां झटका लगा जब रविचंद्रन भी 76 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि तब तक वो टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा चुके थे. इस बल्लेबाज ने 94 रन पर 3 चौके और 3 छक्के लगाए. अंत में श्रेयस गोपाल ने 23 रन ठोक अभिनव मनोहर के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी. 

फेल रहे हरियाणा के बल्लेबाज

हरियाणा की बल्लेबाजी की बात करें तो हिमांशु राणा 44 रन, अंकित कुमार 48 रन, दिनेश बना 20 रन, राहुल तेवतिया 22 रन और सुमित कुमार 21 रन बनाकर आउट हो गए. अंत में अनुज ठकराल ने 23 रन बनाए. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया.  कर्नाटक की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट अभिलाष शेट्टी ने लिए. वहीं श्रेयस गोपाल ने 2 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट लिए.
 

ये भी पढ़ें: 

'हमने गेंदबाजों पर हमला करने का प्लान पहले ही बना लिया था', जीत के बाद स्मृति मांधना दिया बड़ा बयान, वर्ल्ड कप से पहले बताई टीम की सबसे बड़ी कमजोरी

'मैं कोच के लिए चाय लेकर आता था और पिच को रोल भी करता था', भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिग्गज क्रिकेटर का चौंकाने वाला खुलासा

जसप्रीत बुमराह बेड रेस्ट की फेक न्यूज पर बुरी तरह भड़के, पोस्ट कर कहा- मुझे हंसी आती है जब लोग...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share