ट्रेंडिंग

'रोहित शर्मा और विराट कोहली को मजबूर किया गया', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने BCCI पर निशाना साधते हुए कहा - इन खिलाड़ियों को फेयरवेल तक...

Rohit Sharma - Virat Kohli :- भारत के पूर्व खिलाड़ी कार्सन घावरी का बीसीसीआई पर गुस्सा फूटा और उन्होंने रोहित-विराट का समर्थन करते हुए विस्फोटक बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रोहित शर्मा और विराट कोहली

Story Highlights:

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अचानक लिया टेस्ट से संन्यास

पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बीसीसीआई पर जताई नराजगी

आईपीएल 2025 सीजन के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अचानक से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. इन दोनों खिलाड़ियों के संन्यास लेने से टेस्ट टीम इंडिया का नया कप्तान शुभमन गिल को चुना गया और रोहित व कोहली की जगह युवा खिलाड़ियों को आजमाया गया. अब टीम इंडिया के टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर भारत के पूर्व खिलाड़ी कर्सन घावरी ने बीसीसीआई पर निशाना साधा और कहा कि बोर्ड की तरफ से इन खिलाड़ियों को संन्यास के लिए मजबूर किया गया

भारतीय खिलाड़ी ने बीसीसीआई को कोसा

भारत के लिए 39 टेस्ट मैच और 19 वनडे खेलने वाले कर्सन घावरी ने एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर कहा,

उनको (कोहली) निश्चित रूप से भारत के लिए खेलना जारी रखना चाहिए था और शायद अगले कुछ सालों तक वह खेल सकते थे. लेकिन किसी चीज ने उनको संन्यास का बड़ा फैसला लेने पर मजबूर कर दिया. इतना ही नहीं बीसीसीआई ने उनको विदाई तक नहीं दी. ऐसे महान खिलाड़ी, जिन्होंने देश के लिए और भारतीय क्रिकेट को इतने सालों तक सेवा दी, उनको विदाई तक नहीं मिली.

घावरी ने आगे कहा,

ये सब कुछ बीसीसीआई की आंतरिक राजनीति के कारण है, जिसे समझना मुश्किल है. मुझे लगता है कि यही कारण है कि उन्होंने समय से पहले संन्यास ले लिया. यहां तक कि रोहित शर्मा ने भी समय से पहले संन्यास ले लिया. उन्हें बाहर जाने के लिए कहा गया और ऐसा नहीं है कि वे जाना चाहते थे. वे खेलना जारी रखना चाहते थे. लेकिन चयनकर्ताओं और बीसीसीआई के आगे टिक नहीं सके. ये सब किसी प्रकार की तुच्छ राजनीति का मामला है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा का करियर

विराट कोहली और रोहित शर्मा की बाद करें तो इन दोनों खिलाड़ियों ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप से एक साथ संन्यास लिया था. इसे बाद साल 2025 में दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. जबकि वनडे फॉर्मेट में दोनों खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. रोहित शर्मा अभी तक 273 वनडे मैचों में 11168 रन और उसके बाद विराट कोहली 302 वनडे मैचों में 14181 रन बना चुके हैं. अब ये दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2027 तक टीम इंडिया में रहना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें :- 

ऑस्ट्रेलिया को पहला वर्ल्ड का जिताने वाले महान कोच बॉब सिम्पसन का निधन, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया के Squad का हरभजन सिंह ने किया ऐलान, जानें संजू सैमसन और रिंकू सिंह का क्या हुआ ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share