Babar Azam : बाबर आजम का सिर्फ 3 गेंद में वेस्टइंडीज के गेंदबाज ने कैसे काम किया तमाम, Video हुआ वायरल और फैंस ने लगाई क्लास

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम और कप्तान रिजवान दोनों का बल्ला खामोश रहा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Babar Azam while being bowled by Jaden Seales

जेडन सील्स की गेंद पर बोल्ड होने के दौरान बाबर आजम

Story Highlights:

Babar Azam : बाबर आजम फिर से निकले फ्लॉप

Babar Azam : बाबर आजम शून्य पर हुए क्लीन बोल्ड

Babar Azam : पाकिस्तान टीम के वेस्टइंडीज दौरे पर भी बाबर आजम फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं. पिछले मैच में 47 रन बनाने वाले बाबर आजम दूसरे वनडे में खाता भी नहीं खोल सके. बल्कि आलम ये रहा कि वेस्टइंडीज के धाकड़ तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने सिर्फ तीन गेंद में ही बाबर आजम का सेटअप तैयार करके उनको पवेलियन की राह दिखाई तो फैन का गुस्सा जमकर फूटा और बाबर के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

बाबर आजम बिना रन बनाए आउट

पाकिस्तान को दूसरे वनडे मैच में पारी के नौवें ओवर में एक नहीं बल्कि दो झटके लगे. जेडन सील्स ने तीसरी गेंद पर ओपनर साइम अयूब को चलता किया. इसके बाद बाबर आजम आए तो उनको पहली दो गेंद बैक ऑफ़ लेंथ छोटी रखी. जिससे बाबर काफी आश्वस्त नजर आए और उन्होंने दोनों बार गेंद को बल्ले के बीच से कनेक्ट किया. लेकिन अंतिम गेंद पर सील्स ने चकमा दिया और उन्होंने बाबर आजम को फुल लेंथ गेंद फेंककर क्लीन बोल्ड कर दिया. जिससे बाबर आजम बिना रन बनाए बोल्ड होकर चलते बने.

सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा-विराट कोहली के भविष्य को लेकर कह दी जरूरी बात, बोले- कहना मुश्किल है कि...

वेस्टइंडीज ने दर्ज की जीत

पारी के नौंवे ओवर से मैच भी पाकिस्तान के हाथ से निकल गया. पाकिस्तान की टीम बारिश के चलते 37-37 ओवर के मुकाबले में पहले खेलते हुए 171 रन ही बना सकी. इसके जवाब में फिर से बारिश आई तो वेस्टइंडीज को 35 ओवर में 181 रन का लक्ष्य मिला. जिसे 33.2 ओवर में ही वेस्टइंडीज ने हासिल करके 2263 दिन बाद पाकिस्तान के सामने कोई वनडे जीत दर्ज की है. पिछली बार वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ 31 मई 2019 को आखिरी वनडे मैच जीता था. इसके चलते तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है और अंतिम वनडे मैच 12 अगस्त को खेला जाएगा.

PAK vs WI : बाबर, रिजवान सबका बुरा हाल, वेस्टइंडीज ने 2263 दिन बाद पाकिस्तान को वनडे में चखाया हार का स्वाद

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share