WCL 2025 : भारत-पाकिस्तान लीजेंड्स के बीच 24 घंटे बाद होने वाले सेमीफाइनल को लेकर 'धर्मसंकट', क्या अब इसे भी रद्द किया जाएगा?

IND vs PAK Semifinal : वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स में अब भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच 31 जुलाई को खेला जाना है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

WCL India vs Pakistan SemiFinal

WCL 2025 में बड़ा झटका, भारतीय स्पॉन्सर ने इंडिया-पाकिस्तान सेमीफाइनल से खींचे हाथ (Credit: WCL)

Story Highlights:

WCL 2025 : भारत-पाकिस्तान के बीच फंसा सेमीफाइनल

WCL 2025 :भारत-पाकिस्तान के बीच 31 जुलाई को होना है मैच

WCL 2025 : वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स में भारत के दिग्गज खिलाड़ियों ने पाकिस्तान चैंपियंस टीम के खिलाफ ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेलने से मन कर दिया था. टी20 लीग में शामिल हरभजन सिंह, सुरेश रैना, और शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से साफ़ इनकार कर रखा है. लेकिन अब लीग का सेमीफाइनल मैच इन दोनों के बीच पड़ गया है. जिससे एक बार फिर धर्मसंकट बन गया है कि अब भारत और पाकिस्तान के बीच 31 जुलाई को होने वाला सेमीफाइनल मुकाबला होगा या नहीं, या फिर इन दोनों टीमों के मैच बदल दिए जाएंगे.

भारत ने चौथे स्थान पर किया फिनिश

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स में पाकिस्तान ने पांच में से से चार मैच जीते और एक मैच बेनतीजा रहा. जिससे नौ अंक हासिल करके पाकिस्तान की टीम सबसे ऊपर थी. जबकि भारतीय चैंपियंस की टीम ने पांच में सिर्फ एक जीत के साथ चौथे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है. यही कारण है कि पहले स्थान की टीम का चौथे स्थान पर रहने वाली टीम के साथ सेमीफाइनल लगा तो इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला सामने आ गया.

शिखर धवन नहीं खेलेंगे सेमीफाइनल

भारत में हुए पहलगाम हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के चलते भारत अब किसी भी चीज में पाकिस्तान के साथ खड़ा नहीं होना चाहता. इस कड़ी में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को भी फैंस बॉयकॉट करना चाहते हैं. एशिया कप 2025 के लिए जैसे ही भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का शेड्यूल सामने आया तबसे सभी ने बीसीसीआई को घेर लिया है. वहीं वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स में खेलने वाले शिखर धवन पहले ही कह चुके हैं कि सेमीफाइनल हो या कुछ भी वह पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच नहीं खेलने वाले हैं. अब देखते हैं कि आयोजक इसका क्या रास्ता निकालते हैं, हो सकता है कि दूसरा सेमीफाइनल जो ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ़्रीका के बीच होना है, उससे टीमों को बदल लिया जाए.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG : जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से बाहर, सामने आई ये डराने वाली वजह

'बेन स्टोक्स जोफ्रा आर्चर के अच्छे बेस्ट फ्रेंड नहीं हैं', ओवल टेस्ट से पहले नासिर हुसैन का बड़ा बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share