इंग्लैंड में दिग्गज खिलाड़ियों के बीच खेली जाने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स में पाकिस्तान ने जीत से आगाज किया. मोहम्मद हफीज की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने इंग्लैंड चैंपियंस को पहले रोमांचक मैच में पांच रन से हराया. पाकिस्तान के लिए कप्तान हफीज ने 34 गेंद में 54 रन की पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने 160 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड के लिए फिल मस्टर्ड (58) और इयान बेल (51) ने फिफ्टी जड़ी लेकिन फिर भी वह लक्ष्य को हासिल नहीं कर सके और पांच रन दूर रह गए.
ADVERTISEMENT
160 रन ही बना सकी पाकिस्तान
बर्मिंघम के मैदान में पहले खेलने उतरी पाकिस्तान चैंपियंस टीम की शुरुआत सही नहीं रही और 44 रन के टोटल तक तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हफीज ने 34 गेंद में आठ चौके से 54 रन की पारी खेली. जबकि अंत में आमेर यामिन ने 13 गेंद में 27 रन बनाए. जिससे पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 160 रन का टोटल बनाया. इंग्लैंड के लिए दो-दो विकेट क्रिस ट्रेमलेट और लियाम प्लंकेट ने झटके.
पांच रन से हारी इंग्लैंड
इंग्लैंड चैंपियंस की टीम के सलामी बल्लेबाज फिल मस्टर्ड ने 51 गेंद में आठ चौके से 58 रन की पारी खेली. जबकि एलिस्टेयर कुक और जेम्स विंस का बल्ला खामोश रहा. इसके बाद नंबर चार पर खेलने आए इयान बेल ने 35 गेंद में पांच चौके और दो छक्के से 51 रन की पारी खेली और 16 रन बनाकर कप्तान इयोन मॉर्गन भी नाबाद लौटे लेकिन दोनों बल्लेबाज जीत नहीं दिला सके. जिससे इंग्लैंड चैंपियंस ने तीन विकेट पर 155 रन बनाए और वह जीत से पांच रन दूर रह गई.
ये भी पढ़ें :-
Exclusive | कुलदीप यादव को मैनचेस्टर में खिलाने के लिए किसे टेस्ट टीम इंडिया से करना चाहिए बाहर? हरभजन सिंह ने बताया नाम और कारण
एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग के बॉयकॉट में BCCI के साथ आये अन्य देश, बांग्लादेश में बैठक को लेकर मचा बवाल
ADVERTISEMENT