ट्रेंडिंग

'हम वो दोनों मैच जीते जिसमें बुमराह नहीं खेले', भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद संजय मांजरेकर ने जसप्रीत के 'वर्कलोड' को लेकर क्यों कहा ऐसा ?

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान जसप्रीत बुमराह सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेले और एक में भी टीम इंडिया को जीत नहीं मिली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

संजय मांजरेकर ने वर्कलोड पर साधा निशाना

बुमराह के रहते जीत नहीं सकी टीम इंडिया

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान कोई भी टीम नहीं जीती. टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे पर उन्हीं दो मैचों में जीत दर्ज की. जिसमें भारत के धाकड़ और प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं खेले. बुमराह वर्कलोड के चलते जो तीन टेस्ट खेले, उसमें दो हारे और बराबरी पर समाप्त हुआ. जबकि बुमराह ने तीन टेस्ट में 14 विकेट अपने नाम किये. अब बुमराह और उनके वर्कलोड को लेकर संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान दिया.

संजय मांजरेकर ने बुमराह को लेकर क्या कहा ?

हिंदुस्तान टाइम्स के कॉलम में संजय मांजरेकर ने जसप्रीत बुमराह उनके वर्कलोड और टीम इंडिया को लेकर लिखा,

सबसे पहली बात तो खेल हमेशा आईना दिखाता है. हम कितनी भी कोशिश क्यों ना कर लें और चीजों से चिपके क्यों ना रहें. ये एक अलग तरह का न्याय है. हम वही दो मैच जीते जिसमें बुमराह नहीं खेले. जब बड़े खिलाड़ियों को चुनने की बात होती है तो भारतीय सेलेक्टर्स के लिए ये एक उत्साहित चीज होती है. लेकिन अब उनको कुछ बड़े फैसल लेंगे होंगे.

संजय मांजरेकर ने आगे लिखा,

ये सीरीज सेलेक्टर्स के लिए भी बड़ा सबक रही है. भारत ने जो दो टेस्ट मैच जीते, उसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ी नहीं थे. इससे खेल और जीवन के रियल पहलू की याद आती है कि कोई भी महान नहीं है. इसी तरह भारत को बुमराह को संभालना चाहिए. अगर वो दो मैच लगातार नहीं खेल सकते, तो फिर वो आपके प्रमुख गेदबाज नहीं हो सकते. जो फिट हैं और मैच खेलने के लिए तैयार हैं, उनको ही चुनना चाहिए.

बुमराह ने फेंके इंग्लैंड में 142.3 ओवर

जसप्रीत बुमराह की बात करें तो इंग्लैंड दौरे से पहले ही ये तय हो चुका था कि वो बैक में समस्या के चलते सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेलेंगे. बुमराह ने इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट मैचों में 142.3 ओवर फेंके. जिसमें उनके नाम 14 विकेट रहे और उनका 26 का औसत रहा. बुमराह ने दो बार पांच विकेट हॉल लिया लेकिन वो जिस भी मैच में खेले तो टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके.

ये भी पढ़ें :- 

एशिया कप के इतिहास में किसके नाम हैं सबसे अधिक विकेट, टॉप-5 में शामिल सिर्फ एक भारतीय

6,6,6, संजू सैमसन का Asia Cup 2025 के लिए सेलेक्शन से पहले गरजा बल्ला , 54 रन की तूफानी पारी से टीम को जिताया T20 मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share