क्या चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल होंगे ऋषभ पंत? दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइज ने कर दिया सबकुछ फाइनल, कहा- नियम आ गए तो हम...

दिल्ली फ्रेंचाइज के मालिक पार्थ जिंदल ने साफ कर दिया है कि वो आगामी नीलामी में टीम के कप्तान ऋषभ पंत को रिटेन करेंगी. ऐसे में उन अफवाहों पर फुल स्टॉप लग गया जिसमें उनके दूसरी टीमों में शामिल होने की बात कही जा रही थी.

Profile

Neeraj Singh

DELHI, INDIA - MAY 7: Rishabh Pant of Delhi Capitals gestures during the 2024 Indian Premier League match dc and rr

DELHI, INDIA - MAY 7: Rishabh Pant of Delhi Capitals gestures during the 2024 Indian Premier League match dc and rr

Highlights:

पार्थ जिंदल ने ऋषभ पंत पर बड़ी अपडेट दी है

पार्थ ने कहा कि दिल्ली पंत को रिटेन करेगी


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के जरिए 2025 इंडियन प्रीमियर लीग मेगा नीलामी के लिए रिटेंशन नियमों की पुष्टि करने के बाद भारत के कुछ टॉप खिलाड़ियों पर नजरें टिकी हैं. फैंस अब यह जानने के लिए इंतजार कर रहे हैं कि क्या वे लीग के 18वें एडिशन में टीम बदलने के लिए तैयार हैं. इसी में एक नाम ऋषभ पंत हैं. पंत एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो महीनों से चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में जाने की अफवाहों के बीच काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. पंत ने इस बीच बेंगलुरु स्थित फ्रेंचाइज से संपर्क करने की रिपोर्ट की आलोचना की और कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें. लेकिन इस दौरान उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर कुछ नहीं कहा. 

पंत को रिटेन करेगी दिल्ली

चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज एमएस धोनी के साथ पंत की दोस्ती हर कोई जानता है. एक तरफ जहां फैंस ये जानना चाहते हैं कि क्या पंत चेन्नई चेन्नई में जाएंगे. वहीं आईपीएल 2025 में फैंस को धोनी की वापसी का भी इंतजार है और सभी इसपर अपडेट चाहते हैं.  इसमें कोई दो राय नहीं कि चेन्नई सुपर किंग्स को धोनी को रिप्लेस करने के लिए एक ऐसे स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत है जो उनकी लंबे समय तक जगह ले सके.

इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने पंत के भविष्य को लेकर सबकुछ साफ कर दिया है और ये कह दिया है कि फ्रेंचाइज उन्हें रिटेन करेगी. उन्होंने अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, मुकेश कुमार और खलील अहमद जैसे अन्य खिलाड़ियों का भी नाम लिया जिन्हें फ्रेंचाइज अपनी सूची में रख सकती है.

पार्थ ने कहा कि, "हां, हमें निश्चित रूप से रिटेन करना होगा. हमारी टीम में कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. नियम अभी-अभी आए हैं, इसलिए जीएमआर और हमारे क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली से चर्चा करने के बाद निर्णय लिया जाएगा. ऋषभ पंत को निश्चित रूप से रिटेन किया जाएगा.

उन्होंने आगे कहा कि, "हमारे पास अक्षर पटेल भी हैं, जो बेहतरीन हैं, क्रिस्टन स्टब्स, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुलदीप यादव, अभिषेक पोरेल, मुकेश कुमार, खलील अहमद, सभी हमारी टीम में बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. हम देखेंगे कि नीलामी में क्या होता है. लेकिन पहले, नियम के अनुसार, हम छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकते हैं. जिंदल ने हाल ही में एक कार्यक्रम में मीडिया को संबोधित करते हुए आईएएनएस के हवाले से कहा, "चर्चा के बाद हम नीलामी की प्रोसेस आगे बढ़ाएंगे और देखेंगे कि क्या होता है." पंत आईपीएल में उन सितारों में से हैं, जिन्होंने अपने करियर में केवल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला है. 26 साल के पंत 2016 में फ्रेंचाइज में शामिल हुए और 2018 और 2022 की मेगा नीलामी से पहले उन्हें बरकरार रखा गया. उन्हें 2021 में दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया था.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share