ट्रेंडिंग

ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराकर महिला टीम इंडिया ने जीती वनडे सीरीज, नंबर -8 और 9 की बैटर ने एक गेंद रहते दिलाई रोमांचक जीत

IND A vs AUS A : महिला टीम इंडिया की ए टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है और उसने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मैच जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Radha Yadav of India A bats during game two of the ODI Women's Series between Australia A and India A

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शॉट खेलती कप्तान राधा यादव

Story Highlights:

IND A vs AUS A : इंडिया ए ने जीती वनडे सीरीज

IND A vs AUS A : ऑस्ट्रेलिया को भारत से मिली मात

IND A vs AUS A : महिला टीम इंडिया की ए टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है, जहां तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले दोनों मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज करने के साथ सीरीज पर 2-0 के अजेय बढ़त बना ली है. दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ए की महिला टीम ने पहले खेलते हुए नौ विकेट पर 265 रन बनाए थे. इसके जवाब में महिला टीम इंडिया के एक समय 157 पर छह विकेट गिर गए थे. तभी नंबर आठ पर वाने वाली तनुजा कंवर ने 57 गेंद में तीन चौके से 50 रन बनाए और नंबर -9 पर आने वाली प्रेमा रावत ने 32 रन की नाबाद पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को हार की तरफ धकेल दिया. महिला टीम इंडिया ने 49.5 ओवर में आठ विकेट पर 266 रन बनाने के साथ एक गेंद पहले दो विकेट की जीत से सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया.

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 265 रन

ब्रिसबेन के मैदान में खेले जाने वाले दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ए की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. उनकी सलामी बैटर एलिसा हीली ने एक छोर संभाला लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे. हीली ने 87 गेंद में आठ चौके और तीन छक्के से 91 रन की पारी खेली. जबकि उनके अलावा बाकी कोई बैटर टिक नहीं सकी और नंबर पाठ पर आने वाली किम गार्थ ने 45 गेंद में 41 रन बनाए. जिससे ऑस्ट्रेलिया की ए टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 265 रन बनाए और भारत के लिए सबसे अधिक तीन विकेट मिन्नू मणि ने झटके और दो विकेट साइमा ठाकुर ने लिए.

भारत ने एक गेंद पहले जीता मुकाबला

266 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की सलामी बैटर यास्तिका भाटिया ने फिर से फॉर्म दिखाई. यास्तिका ने 71 गेंद में नौ चौके से 66 रन की पारी खेली जबकि शेफाली वर्मा (4), धारा गुज्जर (0), तेजल (19) और राघ्वी बिष्ट (14) कुछ ख़ास नहीं कर सकी. जिससे टीम इंडिया के एक समय 157 पर छह विकेट गिर गए थे. इसके बाद कप्तान राधा यादव ने तनुजा कंवर का साथ निभाया. राधा ने 78 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 60 रन बनाए. जबकि तनुजा ने 57 गेंद में तीन चौके से 50 रन और प्रेमा रावत ने 33 गेंद में तीन चौके से 32 रन की नाबाद पारी खेलकर मैच जिता दिया. जिससे महिला टीम इंडिया ने आठ विकेट पर 266 रन बनाए और सीरीज अपने नाम कर ली.

ये भी पढ़ें :- 

'मेरा देश, मेरी पहचान और...', टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर सहित तमाम खिलाड़ियों ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

'विराट में अगर गुस्सा नहीं होता तो...', भारत के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने किंग कोहली को लेकर जानिये क्यों कहा ऐसा ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share