युजवेंद्र चहल ने बैटिंग से मचाया तहलका, 150 प्लस गेंद का सामना कर खेली 15 साल के करियर की सबसे बड़ी पारी, रिंकू की टीम को किया परेशान

युजवेंद्र चहल ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ हरियाणा की ओर से खेलते हुए बैटिंग में कमाल किया. वे 10वें नंबर पर खेलने के लिए उतरे और उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

युजवेंद्र चहल ने 152 गेंद का सामना किया और छह चौकों की मदद से 48 रन की पारी खेली.

इससे पहले युजवेंद्र चहल का सर्वोच्च स्कोर 42 रन था.

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं. जनवरी 2023 के बाद से उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई मुकाबला नहीं खेला है. हालांकि वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा थे लेकिन खेल नहीं पाए थे. अब युजवेंद्र चहल ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ हरियाणा की ओर से खेलते हुए बैटिंग में कमाल किया. वे 10वें नंबर पर खेलने के लिए उतरे और उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया. चहल ने 152 गेंद का सामना किया और छह चौकों की मदद से 48 रन की पारी खेली. उन्होंने इसके जरिए आखिरी विकेट के लिए अमन कुमार (14) के साथ 57 रन की साझेदारी की. इससे हरियाणा ने पहली पारी में 453 रन का स्कोर बनाया. 

चहल ने 48 रन के साथ फर्स्ट क्लास करियर का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया. इससे पहले 42 रन उनका सर्वोच्च स्कोर था. इस खिलाड़ी ने 2009 में इस फॉर्मेट में कदम रखा था. चहल ने 48 रन की पारी यूपी के अच्छे-खासे बॉलिंग अटैक के सामने खेली. इसमें यश दयाल, अंकित राजपूत, सौरभ कुमार जैसे बॉलर शामिल थे. चहल के अलावा हिमांशु राणा (114) और धीरू सिंह (103) ने शतक लगाए. सुमित कुमार ने 61 और कप्तान अंकित कुमार ने 77 रन की पारियां खेलीं. हरियाणा ने पहला मुकाबला जीतकर सात अंक हासिल किए थे. तब उसने बिहार को पारी के अंतर से हराया था. 

चहल ने काउंटी चैंपियनशिप में किया था कमाल

 

चहल की बात करें तो वे अभी इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप खेलकर आए हैं. वहां पर वे नॉर्थम्पटनशर टीम का हिस्सा थे. इस टीम के लिए उन्होंने चार मैच खेले थे और 19 विकेट लिए. 45 रन देकर पांच विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. इसके अलावा ने रॉयल लंदन कप में भी खेले थे जहां पर एक टेस्ट में पांच विकेट चटकाए थे. चहल ने 39 फर्स्ट क्लास मैच अभी तक खेले हैं और 115 विकेट लिए हैं. 44 रन देकर छह विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है.  बैटिंग में 350 रन उन्होंने बनाए हैं. 43 चौके और दो छक्के लगाए हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share