क्रिस्टियानो रोनाल्डो को बड़ा झटका, फैन का फोन तोड़ने पर लगा दो मैचों का बैन, देना होगा 50 लाख का जुर्माना

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) लगातार सुर्खियों में हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) लगातार सुर्खियों में हैं. पुर्तगाल ने अब तक अपना पहला मैच फीफा वर्ल्ड कप 2022 में खेला भी नहीं है कि उससे पहले रोनाल्डो सुर्खियां बटोर रहे हैं. रोनाल्डो को मैनचेस्टर यूनाइटेड ने रिलीज कर दिया है और उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है. वहीं गुरुवार को घाना के खिलाफ पुर्तगाल को अपना पहला मैच खेलना है. लेकिन इन सबके बीच रोनाल्डो के फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है. क्रिस्टियानो पर दो मैचों का बैन लगा दिया गया है. फुटबॉल एसोसिएशन ने ये बैन लगाया है.

 

फैन का फोन तोड़ना पड़ा महंगा
क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर ये बैन इसलिए लगाया गया है क्योंकि अप्रैल के महीने में उन्होंने एक फैन का फोन तोड़ दिया था. दरअसल इसी साल रोनाल्डो की टीम को एवर्टन के खिलाफ मुकाबला खेलना था और टीम 1-0 से हार गई थी. ऐसे में रोनाल्डो काफी नाराज थे. इस दौरान एक फैन मैदान के बाहर उनका वीडियो बना रहा था. जिसके बाद रोनाल्डो को काफी गुस्सा आया. इस खिलाड़ी ने फैन का फोन छीन उसे तोड़ दिया. ऐसे में रोनाल्डो के जरिए फैन के अच्छा व्यवहार न करने के चलते स्वतंत्र पैनल ने दो मैचों का बैन लगाया है. इसके अलावा उनपर 50 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है.

 

क्लब में जाते ही बैन होगा शुरू
रोनाल्डो ने भी यह स्वीकार किया कि उनका आचरण अनुचित था. यह प्रतिबंध विश्व कप में लागू नहीं होगा और जब भी वह किसी क्लब में शामिल होंगे तो उन्हें ट्रांसफर कर दिया जाएगा, चाहे वह किसी भी देश में क्यों न हों.

 

मांग चुके हैं माफी
इस घटना के बाद, रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर माफी मांगते हुए कहा, "मुश्किल क्षणों में भावनाओं से निपटना कभी आसान नहीं होता है, जिसका हम सामना कर रहे हैं. फिर भी, हमें हमेशा सम्मानजनक, धैर्यवान रहना होगा और उन सभी युवाओं के लिए उदाहरण स्थापित करना होगा जो इस खेल को पसंद करते हैं. मैं अपने गुस्से के लिए माफी मांगना चाहता हूं और यदि संभव हो तो, मैं इस समर्थक को निष्पक्ष खेल और खेल भावना के संकेत के रूप में ओल्ड ट्रैफर्ड में एक मैच देखने के लिए आमंत्रित करना चाहता हूं."
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share