बड़ी खबर: फ्रांस के लिए वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाले स्टार फुटबॉलर पॉल पोग्बा पर लगा 4 साल का बैन, डोपिंग में पाए गए दोषी

Paul Pogba: युवेंटस के लिए खेलने वाले पॉल पोग्बा पर 4 साल का बैन लगाया गया है. पोग्बा पर ये बैन इटली की एंटी डोपिंग एजेंसी ने टेस्टोस्टेरोन के लिए लगाया है.

Profile

Neeraj Singh

पॉल पोग्बा

पॉल पोग्बा

Highlights:

Paul Pogba: पॉल पोग्बा को 4 साल के लिए बैन कर दिया गया है

Paul Pogba: पोग्बा पर इटली की डोपिंग एजेंसी ने ये बैन लगाया है

फ्रांस को वर्ल्ड कप विजेता बनाने वाले और युवेंटस क्लब के लिए खेलने वाले स्टार फुटबॉल पॉल पोग्बा को डोपिंग में दोषी पाए जाने के बाद 4 साल के लिए बैन कर दिया गया है. फुटबॉलर को टेस्टोस्टेरोन के लिए पॉजिटिव पाया गया है. इस खिलाड़ी को इटली की नेशनल डोपिंग एजेंसी ने बैन किया है. पॉल पोग्बा को दुनिया के टॉप खिलाड़ियों की सूची में गिना जाता है. पोग्बा ने अपनी टीम फ्रांस को साल 2018 फीफा वर्ल्ड कप खिताब जिताया था.

 

बता दें कि युवेंटस के लिए खेलने वाले पोग्बा की जांच अगस्त 2023 में हुई थी. जब सीरी ए खिलाफ टीम को 3-0 से जीत मिली थी. इसके बाद पोग्बा की जब जांच की गई तो टेस्टोस्टेरोन का लेवल काफी ज्यादा था. टेस्टोस्टेरोन एक ऐसा हार्मोन होता है जब एथलीट्स के परफॉर्मेंस को और ज्यादा बढ़ाता है. इसके बाद अक्टूबर में रिपोर्ट में उनका टेस्ट पॉजिटिव आया था.

 

 

 

 

डोप टेस्ट के बाद पोग्बा ने एंटी डोपिंग एजेंसी के साथ कोई समझौता नहीं किया जिसके बाद इस मामले को इटली की एंटी डोपिंग कोर्ट में पेश किया गया.

 

क्या होता है डोप टेस्ट?


बता दें कि हर एथलीट अपने परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए अलग अलग तरह की चीजें इस्तेमाल करता है. लेकिन डोपिंग एजेंसी के भीतर आने वाले जो बैन ड्रग्स हैं उनका इस्तेमाल कोई खिलाड़ी नहीं कर सकता है. अगर कोई खिलाड़ी इस तरह की गलती करता है और उसकी रिपोर्ट में डोपिंग में पॉजिटिव आती है तो उसपर बैन लगाया जा सकता है. इन दवाओं का इस्तेमाल कर खिलाड़ी अपना प्रदर्शन, भागने की स्पीड, शरीर को और अच्छा बनाता है.

 

खत्म हो सकता है पोग्बा का करियर


बता दें कि इस मामले में अब तक पोग्बा के फुटबॉल क्लब युवेंटस ने कोई बयान नहीं दिया है. लेकिन पोग्बा का करियर इस क्लब के साथ खत्म हो सकता है. क्योंकि पोग्बा अभी 30 साल के हैं और अगले महीने वो 31 साल के हो जाएंगे. ऐसे में अगले 4 सालों में पोग्बा की उम्र 35 हो जाएगी जिसके बाद शायद ही उन्हें कोई क्लब अपनी टीम में शामिल करे.

 

पॉल पोग्बा ने 446 मैच में कुल 76 गोल और 99 असिस्ट किए हैं. वहीं नेशनल टीम फ्रांस के लिए इस खिलाड़ी ने 91 मैचों में 11 गोल और 9 असिस्ट किए हैं. बता दें कि ये खिलाड़ी पिछले 2 साल से चोटिल है. इससे पहले पोग्बा मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेला करते थे. लेकिन साल 2022 में वो युवेंटस में शामिल हुए थे. 
 

ये भी पढ़ें:

ये भी पढ़ें:

'भारत के कारण नेपाल में क्रिकेट की क्रांति, अब BCCI की मदद से होगी टेस्‍ट में एंट्री'

'टी20 वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी के न होने से टीम इंडिया का होगा बड़ा नुकसान', सरफराज- जुरेल को क्यों मिला मौका, पूर्व चीफ सेलेक्टर ने खोला राज

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share