इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच में भगदड़ से 127 लोगों की मौत, आपस में भिड़े फैंस

इंडोनेशिया (Indonesia) के पूर्वी जावा प्रांत में एक फुटबॉल मैच में ऐसा हादसा हुआ जिसने पूरी दुनिया को हिला दिया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंडोनेशिया (Indonesia) के पूर्वी जावा प्रांत में एक फुटबॉल मैच में ऐसा हादसा हुआ जिसने पूरी दुनिया को हिला दिया है. इस फुटबॉल मैच में अचानक भगदड़ और हिंसा के चलते 127 लोगों की मौत हो गई. वहीं 180 लोगों को गंभीर चोट आई है.  खबरों के मुताबिक अरेमा एफसी ( Arema) और पर्सेबाया सुरबाया (Persebaya Surabaya) के बीच मैच चल रहा था. इस बीच अरेमा की टीम हार गई. जिसके बाद अपनी टीम को हारता देख बड़ी संख्या में प्रशंसक मैदान की तरफ भागने लगे. इसी बीच आपस में कई फैंस भिड़ गए.

 

पुलिस और फैंस भी आपस में भिड़े
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, एक तरफ के फैंस ग्राउंड की तरफ भाग रहे हैं. लेकिन पुलिस जैसे ही बीच में आती है सभी वापस सीट की तरफ आने लगते हैं. बेकाबू फैंस को काबू करने के लिए पुलिसवाले में भी लाठीचार्ज करते हैं जिसमें कई लोग घायल होते हैं.

 

 

 

इंडोनेशियाई मीडिया में बताया गया है कि पिच पर सुरक्षाबलों और प्रशंसकों के बीच झड़प हुई. भिड़ंत के दौरान फैन्स ने सुरक्षाकर्मियों पर सामान फेंकना शुरू कर दिया. फिर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए.  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोगों की मौतें मारपीट, भगदड़ और दम घुटने से हुई हैं. वहीं स्टेडियम में लोगों में मारे गए दो पुलिस अधिकारी भी हैं. इस घटना में घायल हुए लगभग 180 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

 

इंडोनेशिया के फुटबॉल संघ (PSSI) ने अपने बयान में कहा कि, हमें खेद है और पीड़ितों के परिवारों और घटना के लिए सभी पक्षों से माफी मांगते हैं. इसके लिए पीएसएसआई ने तुरंत एक जांच दल का गठन किया और तुरंत मलंग के लिए रवाना हो गया है." बता दें कि इस हादसे के बाद खेलों को एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया है. वहीं अमेरा एफसी टीम पर मेजबानी का बैन लगा दिया गया है. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share