टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने बिहार के लिस्ट ए में वर्ल्ड रिकॉर्ड पर चौंकाने वाला बयान दिया है. बिहार ने विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया. लेकिन अश्विन ने इसे बिल्कुल हल्का मुकाबला बताया और कहा कि दोनों टीमों के बीच कोई टक्कर नहीं है. हालांकि अश्विन ने बैटर्स की तारीफ जरूर की.
ADVERTISEMENT
हार्दिक पंड्या फिर लाइमलाइट में, क्रिकेटर पर भड़का फैन
बिहार ने रचा इतिहास
बिहार ने विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल के खिलाफ 6 विकेट गंवा 574 रन ठोक दिए. लिस्ट ए क्रिकेट में ये किसी टीम के जरिए सबसे बड़ा स्कोर था. बिहार की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने कमाल का खेल दिखाया और 84 गेंदों पर 190 रन की पारी खेली. वहीं सकिबुल गनी ने भी 40 गेंदों पर 128 रन बनाए. गनी सिर्फ 32 गेंदों पर ही शतक तक पहुंच गए जो किसी भारतीय के जरिए लिस्ट में सबसे तेज शतक है.
सूर्यवंशी का हर जगह हल्ला
वैभव सूर्यवंशी की अगर बात करें तो इस बैटर ने 36 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. सूर्यवंशी ने 16 चौके और 15 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 226.19 का रहा. बिहार ने अंत में अरुणाचल को 177 रन पर ढेर कर मैच को 397 रन से जीत लिया.
अश्विन ने नहीं की तारीफ
अश्विन ने कहा कि, ये एकतरफा मुकाबला था. यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए दिग्गज स्पिनर ने कहा कि दोनों टीमों में कोई टक्कर नहीं थी. वैभव सूर्यवंशी की मैं जरूर तारीफ करूंगा लेकिन एक सवाल है. यहां पर कुछ टीमों की क्वालिटी पर सवाल है. एक टीम में दम है और एक टीम कमजोर है. ऐसे में ये कोई टक्कर नहीं.
अश्विन ने वैभव सूर्यवंशी की तारीफ करते हुए कहा कि, वैभव को मैं क्रेडिट देना चाहता हूं. उन्होंने इतना बड़ा स्कोर बनाया. एक दोहरा शतक तो दोहरा शतक ही होता है. लेकिन अश्विन ने अरुणाचल जैसी टीमों पर भी सवाल उठाए. अश्विन ने कहा कि, हमें अरुणाचल जैसी टीमों को लेकर सीरियस होना होगा. नहीं तो उनके कॉन्फिडेंस का क्या होगा.
अश्विन ने इशान किशन की भी तारीफ की और कहा कि, इशान ने बुरा वक्त देखा लेकिन उन्होंने मेहनत की और कमाल किया. उन्होंने ब्रेक लिया जिससे उन्हें फायदा मिला. उन्होंने वनडे में दोहरा शतक ठोका लेकिन कमबैक नहीं कर पाए. हालांकि इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल किया. विजय हजारे में वो मीडिल ऑर्डर में खेल रहे हैं. ऐसे में उनमें आत्मविश्वास साफ नजर आ रहा है.
BCCI के CoE में पहुंचे श्रेयस अय्यर, जानें रिकवर होने में कितना लगेगा समय
ADVERTISEMENT










