Euro Cup 2024 Final: हैरी केन की वजह से हारा इंग्लैंड, 4 साल में खेले दो फाइनल, मैदान पर बिताए 181 मिनट, सिर्फ एक शॉट ही लग पाया

Euro Cup 2024 Final: इंग्लैंड की हार के बाद हैरी केन उदास नजर आए. पिछले दो फाइनल में हैरी केन ने मैदान पर 181 मिनट बिताए हैं लेकिन वो सिर्फ एक ही शॉट ले पाए हैं.

Profile

Neeraj Singh

मेडल सेरेमनी के दौरान इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन

मेडल सेरेमनी के दौरान इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन

Highlights:

Euro Cup 2024 Final: हैरी केन ने हार के बाद टीम को जिम्मेदार ठहरायाEuro Cup 2024 Final: हैरी केन ने कहा कि इस हार को पचा पाना मेरे लिए बेहद मुश्किल है

स्पेन की टीम ने यूरो कप के फाइनल में इंग्लैंड को 2-1 से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है. इंग्लैंड की अनुभवी टीम स्पेन के युवा खिलाड़ियों के आगे हार गई. लेकिन इंग्लैंड की हार का विलेन हैरी केन को ठहराया जा रहा है. टीम के कप्तान हैरी केन पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. हैरी केन पिछले 4 सालों में अब तक यूरो कप के 2 फाइनल खेले हैं. यूरो 2020 और यूरो 2024. ऐसे में इस कप्तान ने मैदान पर कुलव 181 मिनट बिताए हैं लेकिन केन सिर्फ एक शॉट ही लगा पाए. इटली के खिलाफ यूरो 2020 का फाइनल गंवाने वाली इंग्लैंड की टीम को उम्मीद थी कि टीम कुछ कमाल करेगी और स्पेन को मात देगी. लेकिन अंग्रेज पूरी तरह पस्त दिखे.

 

सुस्त दिखे हैरी केन


हैरी केन और गैरेथ साउथगेट की टीम को समझ ही नहीं आ रहा था कि स्पेन के युवा खिलाड़ी उन्हें कैचे नचा रहे हैं. इंग्लैंड की टीम भले ही हैरी केन को अहम खिलाड़ी के तौर पर खिला रही थी लेकिन टीम के मैनेजर ने उन्हें 61वें मिनट में मैदान से वापस बुला लिया. मैच के बाद हैरी केन से हार बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होंने कहा कि इस हार के बाद मैं काफी दर्द में हूं.

 

हैरी केन ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से कहा कि फाइनल गंवाना हमेशा से ही मुश्किल भरा रहा है. हमने गेम में वापसी की और 1-1 की बराबरी की. लेकिन हम बॉल को अपनी तरफ नहीं रख पाए. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं. मैं इस हार को लंबे समय तक पचा नहीं पाऊंगा. मेरे लिए ये दर्द भरा है.

 

 

 

साउथगेट भी नहीं कर पाए कुछ


बता दें कि इंग्लैंड टीम के बॉस गैरेथ साउथगेट ने सेमीफाइनल हीरो ओली वाटकिंस को सब्सटीट्यूट को सुस्त नजर आने वाले हैरी केन की जगह भेजा. इसके बाद उन्होंने 10 मिनट बाद कोल पामर की भी फील्ड पर एंट्री करवा दी और इसका नतीजा ये रहा कि पामर ने 73वें मिनट में 20 मीटर से लंबा शॉट लेकर खुद को साबित कर दिया.

 

हैरी केन ने आगे कहा कि हम पूरे मैच में एक ही ताकत के साथ नहीं खेल पाए. ये टूर्नामेंट का आखिरी स्टेज था. हम थके हुए थे. कई मानसिक तौर पर थके थे. हम संघर्ष कर रहे थे. हमारे लिए ये अहम लम्हा था. लेकिन अंत में हम कुछ नहीं कर पाए. बता दें कि इंग्लैंड को हराने में सब्सटीट्यूट मिकेल ओयारजबाल का सबसे बड़ा हाथ था. इस खिलाड़ी ने 83वें मिनट में वो गोल दागा जिसने अंग्रेजों से खिताब को दूर कर दिया. 

 

ये भी पढे़ं

IND vs ZIM: सिकंदर रजा ने भारत से सीरीज गंवाने के बाद खोली जिम्बाब्वे टीम की पोल, बोले- मैदान पर जो...
IND vs ZIM: सीरीज जीत के बाद अभिषेक शर्मा को रहा इस बात का मलाल, शुभमन गिल और कोच का किया जिक्र, कहा- मैंने खराब...
युवराज, हरभजन और रैना ने पाकिस्तान को पीटने के बाद की बूढ़े होने की एक्टिंग, तौबा-तौबा गाने पर किया मजेदार डांस, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share