पाकिस्तान फुटबॉल के साथ-साथ पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) भी ट्रोल हो रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट तो वर्ल्ड कप (World Cup) में भारत के हाथों मिली हार की वजह से हर किसी के निशाने पर है, मगर अब वो पाकिस्तान फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान कलीमुल्लाह खान के एक पोस्ट की वजह से भी ट्रोल हो रहा है. पाकिस्तान फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान कलीमुल्लाह खान ने पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन पर निशाना साधते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की एक फोटो शेयर की, जिसमें फेडरेशन के अध्यक्ष हारुन मलिक नजर आ रहे हैं. पूर्व कप्तान ने जो फोटो पोस्ट की, उसके बैकग्राउंड में इनरवियर साफ नजर आ रहा है.
ADVERTISEMENT
मलिक की जिस फोटो का इस्तेमाल किया गया है, वो काफी पुरानी फोटो है. बात प्रेस कॉन्फ्रेंस की करें तो वो पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस की फोटो की सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जहां दोनों टीमों के कोच शामिल हुए. हालांकि कलीमुल्लाह की फर्जी फोटो पर फैंस पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सुनाने लगे.
फोटो के साथ छेड़छाड़
कलीमुल्लाह खान ने इस फोटो के साथ कंबोडिया टीम की भी फोटो शेयर की और पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन को शर्मनाक बताया. पाकिस्तान में फीफा वर्ल्ड कप 2026 एशियन क्वालिफायर (FIFA World Cup Asian qualifier) खेला जा रहा है. पाकिस्तान की टीम कंबोडिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. कंबोडिया की मेहमाननवाजी को लेकर पहले ही पाकिस्तान का फुटबॉल फेडरेशन निशाने पर है. दरअसल फेडरेशन ने कंबोडिया की नेशनल टीम को रिसीव करने के लिए बस और मिनी ट्रक भेजा था.
मिनी ट्रक में इंटरनेशनल प्लेयर्स के सामान को होटल पहुंचाया गया था. जिस पर फुटबॉलर कलीमुल्लाह ने कहा कि इंटरनेशनल प्लेयर्स को इस तरह से ट्रीट करना शर्मनाक है. सामान गाड़ी में रखते हुए उन्होंने जो फोटो शेयर की, वो तो असली हैं, मगर महिला इनरवियर के आगे हारुन मलिक के प्रेस कॉन्फ्रेंस की जो फोटो शेयर की, वो फर्जी है. मलिक की पुरानी फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है.
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तान की मेहमाननवाजी, वर्ल्ड कप क्वालिफायर खेलने आई टीम, ट्रक में कबाड़ की तरह भरकर होटल पहुंचाया सामान
IND vs PAK मैच पर पाकिस्तानी टीम डायरेक्टर के विवादित बयान पर ICC से आया रिएक्शन, कहा- रिव्यू करेंगे