स्पेन के दिग्गज जावी हर्नान्डेज ने भारतीय फुटबॉल टीम का हेड कोच बनने को किया अप्लाई, फेडरेशन ने जोड़े हाथ, कहा- हमारे पास पैसे नहीं

जावी हर्नान्डेज स्पेन के सुपरस्टार फुटबॉलर रहे हैं. वह 2010 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे थे. उन्होंने बार्सिलोना के साथ भी काफी सफलता हासिल की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Xavi Hernandez

Xavi Hernandez was interested in the Indian football coaching job. (Image: Instagram/@xavi)

Story Highlights:

मनोलो मार्केज के पद छोड़ने के बाद भारतीय फुटबॉल टीम को कोच की जरूरत है.

जावी हर्नान्डेज बार्सिलिना के कोच रह चुके हैं.

स्पेन के वर्ल्ड कप विजेता फुटबॉलर जावी हर्नान्डेज ने भारतीय फुटबॉल टीम के हेड कोच पद के लिए अप्लाई किया था. उनके इस कदम ने भारतीय फुटबॉल फेडरेशन को हैरान कर दिया. लेकिन उसने जावी को हेड कोच चुनने की प्रक्रिया में शॉर्टलिस्ट नहीं किया. इसकी वजह रही पैसों की तंगी. जावी अपने जमाने के सुपरस्टार फुटबॉलर रहे हैं. वे 2010 में वर्ल्ड कप जीतने वाली स्पेनिश टीम का हिस्सा थे. साथ ही बार्सिलोना के साथ क्लब लेवल पर भी काफी कामयाबी हासिल की.

IND vs AUS: टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे से दो खिलाड़ी बाहर, इन तीन को किया गया शामिल, देखिए अपडेटेड स्क्वॉड

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, जावी ने अपने अकाउंट से भारत के हेड कोच पद के लिए ईमेल भेजा था. लेकिन आवेदकों की जांच करने वाली कमिटी को पता था कि उन्हें नहीं लिया जा सकता.

एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, 'हां, उन्होंने (जावी) भारतीय टीम के हेड कोच पद के लिए आवेदन भेजा था. उन्होंने खुद ने तकनीकी समिति को आवेदन मेल किया था और ऐसा लगता है कि वह इस जिम्मेदारी के लिए इच्छुक थे. हालांकि जिन लोगों पर कोच के आवेदकों के नामों को शॉर्टलिस्ट कर आखिरी मुहर के लिए एग्जीक्यूटिव कमिटी के पास भेजना था उन्हें पता था कि ऐसा करना मुश्किल होगा. आपको पता है कि जावी महानतम मिडफील्डर्स में एक हैं, लोग मेसी की बात करते हैं लेकिन बार्सिलोना की बात की जाए तो वह (आंद्रेस) इनियेस्टा के साथ सबसे ऊपर आता है. इसलिए जो जो है सो यही है.'

ये तीन लोग किए गए शॉर्टलिस्ट

 

फेडरेशन की तकनीकी समिति ने स्टीफन कॉन्सेनटाइन, स्टीफन टारकोविच और भारत के खालिज जमील को कोच पद के लिए शॉर्ट लिस्ट किया है. माना जा रहा है कि मनोलो मार्केज की जगह लेने के लिए जमील सबसे तगड़े दावेदार हैं. भारतीय फुटबॉल फेडरेशन ने 4 जुलाई को नए कोच के लिए आवेदन मांगे थे और 13 जुलाई इसकी समयसीमा थी. कुल 170 आवेदन आए जिनमें लिवरपूल के पूर्व स्टार रॉबी फाउलर, हैरी केवेल जैसे नाम शामिल थे. 

कौन है जावी हर्नान्डेज

 

जावी स्पेन की उसे टीम के सदस्य थे जिसने 2010 में विश्व कप जीता था. उनकी मौजूदगी में स्पेन की टीम 2008 और 2012 में यूरोपीय चैंपियन बनी थी. इसके अलावा इस 45 साल खिलाड़ी ने बार्सिलोना के साथ पांच ला लीगा खिताब, तीन कोपा डेल रे ट्रॉफी और तीन चैंपियंस लीग ट्रॉफी जीती हैं. साथ ही उनके कोच रहते बार्सिलोना ने 2022-23 में ला लीगा जीता था.

BCCI ने टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ से जिस दिग्गज को 9 महीने में हटाया, वह बना यूपी वॉरियर्ज का कोच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share