पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह ने नेशनल टीम से बाहर किए जाने को लेकर चल रही अटकलों पर सफाई देते हुए कहा कि वह किसी अनुशासनात्मक कार्रवाई के कारण नहीं, बल्कि आराम करने और अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए अपनी मर्जी से टीम से दूर हुए हैं. दो बार के ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मनप्रीत सिंह को 15 साल में पहली बार 33 संभावित खिलाड़ियों के कोर ग्रुप से बाहर किए जाने के बाद सवाल उठाए गए थे.
ADVERTISEMENT
मनप्रीत सिंह के बचाव में भारतीय टीम के कोच ने दी इस्तीफे की धमकी
यह घटनाक्रम उन रिपोर्टों के बाद हुआ, जिनमें दावा किया गया था कि मनप्रीत को पिछले साल दिसंबर में साउथ अफ्रीका के भारत दौरे के दौरान कथित तौर पर टीममेट को एक नशीला च्युइंग गम खिलाने की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया था. हालांकि मनप्रीत ने सोशल मीडिया पर इन अटकलों पर बात की और कहा कि यह फैसला उन्हें व्यस्त शेड्यूल के बाद बहुत ज़रूरी ब्रेक देने के लिए लिया गया था.
परिवार के साथ समय बिताने के लिए ब्रेक
मनप्रीत ने 'X' पर लिखा कि पेरिस ओलिंपिक के बाद से मेरे लिए हॉकी नॉन-स्टॉप रही है. एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में लगातार टूर्नामेंट. उन्होंने पिछले एक साल में अपनी पर्सनल लाइफ में हुए बड़े बदलावों की ओर भी इशारा किया. उन्होंने लिखा कि पिछले साल, मेरी पत्नी इल्ली और मुझे दूसरी बेटी हुई. एक के बाद एक कैंप और टूर्नामेंट होने की वजह से मैं मुश्किल से ही परिवार के साथ क्वालिटी समय बिता पाया.
कोच से की थी बातचीत
ब्रेक को लेकर उन्होंने बताया कि हॉकी इंडिया लीग के बाद हुई बातचीत के बाद उन्हें ब्रेक मिला. उन्होंने लिखा कि एक शानदार HIL के बाद, जहां मेरी टीम रांची रॉयल्स ने फाइनल खेला, कोच ने मुझसे बात की और मुझे यह बहुत जरूरी आराम देने के अपने फैसले के बारे में बताया. 33 साल के मिडफील्डर ने कहा कि यह ब्रेक उन्हें इंटरनेशनल हॉकी में लौटने से पहले मानसिक और भावनात्मक रूप से ठीक होने में मदद करेगा. उन्होंने लिखा कि यह छोटा ब्रेक मुझे परिवार के साथ समय बिताने का मौका देगा, साथ ही यह मुझे मानसिक रूप से रिचार्ज होने और टीम के लिए और मजबूत होकर वापस आने में भी मदद करेगा. उन्होंने कहा कि मैं @TheHockeyIndia और कोच को यह छोटा ब्रेक देने के लिए धन्यवाद देता हूं और मैं भारतीय टीम को उनकी प्रो लीग के लिए शुभकामनाएं देता हूं.
ये खिलाड़ी भी संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट से बाहर
हॉकी इंडिया ने गुरुवार को संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट की घोषणा की थी, जिसमें फॉरवर्ड दिलप्रीत सिंह और गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक भी शामिल नहीं थे. आने वाला FIH प्रो लीग सीजन अगले महीने शुरू होगा, जिसमें इंडिया लेग 10 से 15 फरवरी तक राउरकेला में होने वाला है. भारत 11 फरवरी को अपने पहले मैच में अर्जेंटीना का सामना करेगा. मनप्रीत ने हाल में हॉकी इंडिया लीग के फाइनल में रांची रॉयल्स की सह-कप्तानी की थी और अपने प्रदर्शन के लिए तारीफें बटोरी थीं. वह दिलीप टिर्की के 412 मैच खेलने के लंबे समय से चले आ रहे भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ एक इंटरनेशनल मैच दूर हैं.
ADVERTISEMENT










