एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy) में भारतीय हॉकी टीम का विजयी अभियान जारी है. ग्रुप स्टेज के सभी मैच जीतने के बाद भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मैच में जापान को 5-0 से धो डाला. जिससे भारत ने साल 2011 से शुरू होने वाली एशियन चैंपियंस ट्रॉफी पर चौथी बार कब्जा जमाने के लिए फाइनल में जगह बना ली है. जहां पर उसका सामना अन्य सेमीफाइनल मैच में साउथ कोरिया को 2-6 से हराने वाली मलेशिया से होगा. भारत के लिए मैच में एक-एक गोल आकाशदीप सिंह, कप्तान हरमनप्रीत सिंह, मंदीप सिंह, सुमित और सेल्वम ने किए. भारत के लिए उनके गोलकीपर पीआर श्रीजेश के करियर का ये 300वां मैच था. इसके साथ ही वह भारत के लिए 300 अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच खेलने वाले 9वें खिलाड़ी बन गए.
ADVERTISEMENT
पहला क्वार्टर में भारत ने खोला खाता
टीम इंडिया ने शुरुआत में जापान के खिलाफ अटैकिंग गेम दिखाया और एक मिनट बाद ही पेनल्टी कॉर्नर मिला गया. हालांकि भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी इस मौके को भुना नहीं सके. इसके बाद जापान भी फील्ड गोल करने के मौके को गंवा बैठा. इसके बाद भारत ने फिर से मौका बनाया और मैच के 19वें मिनट में आकाशदीप सिंह ने शानदार गोल दागकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला डाली. वहीं जापान की टीम पहले हाफ में गोल नहीं कर सकी और भारत ने बढ़त कायम रखी.
हरमनप्रीत और मंदीप ने दागा गोल
पहले क्वार्टर में गोल करने के बाद दूसरे क्वार्टर में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने अपने खेल का जलवा दिखाया और पेनल्टी कॉर्नर पर भारत के लिए मैच के 23वें मिनट में दूसरा गोल दाग डाला. वहीं जापान की टीम मजबूत भारतीय हॉकी टीम के डिफेंस में सेंध नहीं लगा सकी जबकि भारत के लिए पहले हाफ के अंतिम मिनट में मंदीप सिंह ने गोल करके भारत को 3-0 की मजबूत बढ़त दिला डाली.
भारत ने बरसाए 5 गोल
तीसरे क्वार्टर में भारत के लिए सुमित ने अपनी हॉकी स्टिक से जादू बिखेरा और मैच के 39वें मिनट में भारत के लिए चौथा गोल दागकर जीत को लगभग पक्का कर डाला. जापान को अब जीत के लिए 5 गोल करने थे. लेकिन भारतीय डिफेंस के आगे ऐसा करना उनके लिए मुश्किल हो चला था. इसके बाद चौथे क्वार्टर में मैच के 51वें मिनट में सेल्वम ने बेहतरीन फील्ड गोल के साथ भारत की बढ़त 5-0 कर डाली. जापान अंतिम समय तक कोई गोल नहीं कर सका और इस हार के साथ उसका सफर समाप्त हो गया. पिछली बार साल 2021 में रनरअप रहने वाली जापान टीम इस बार सेमीफाइनल तक ही जा सकी.
ये भी पढ़ें :-
Indian Cricket Team 36 साल बाद दिवाली के दिन खेलेगी मैच, जानिए आखिरी बार कब हुआ ऐसा और कौन जीता
ADVERTISEMENT