भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने शुक्रवार को बेल्जियम को रोमांचक मुकाबले में शूटआउट में 4-3 से हरा दिया. गोलकीपर प्रिंस दीप सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया और टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया. अब 7 दिसंबर को भारत का मुकाबला जर्मनी से होगा. ये मैच मुश्किल होने वाला है क्योंकि जर्मनी की टीम 7 बार की चैंपियन टीम है. गोलकीपर प्रिंस दीप सिंह मैच के हीरो रहे. शूटआउट में उन्होंने दो शानदार बचाव किए, जबकि शारदानंद तिवारी ने तीनों पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदला.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली वनडे में लगा पाएंगे शतकों की हैट्रिक? जानें इससे पहले किसने किया ऐसा
शूटआउट में जीता भारत
बता दें कि, फुल टाइम तक स्कोर 2-2 से बराबर रहा. आखिरी मिनट में भारत ने गलती की और बेल्जियम के रोजे नाथन ने गोल करके मैच शूटआउट तक खींच लिया. शूटआउट में शारदानंद तिवारी ने तीन गोल दागे, अंकित पाल ने एक गोल किया. बेल्जियम की तरफ से हुजो लाबुशेरे, जी हाक्स और चार्ल्स एल ने गोल किए.
मैच में 2-1 से आगे था भारत
मैच की शुरुआत में बेल्जियम ने शानदार पासिंग से भारत को दबाए रखा. 13वें मिनट में कोर्नेज ने शानदार फील्ड गोल करके भारत को 1-0 से पीछे कर दिया. लेकिन तीसरे क्वार्टर में कप्तान रोहित ने आखिरी मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके स्कोर 1-1 कर दिया. स्टेडियम में बैठे हजारों दर्शक जोर-जोर से चिल्लाने लगे. चौथे क्वार्टर में शारदानंद तिवारी ने 48वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारत को 2-1 से आगे कर दिया. पूरा स्टेडियम भारत- भारत के नारों से गूंज उठा. मजेदार बात ये है कि चार साल पहले भी भुवनेश्वर में शारदानंद के ही गोल से भारत ने बेल्जियम को क्वार्टर फाइनल में हराया था.
फिर आखिरी मिनट में बेल्जियम को लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन भारतीय डिफेंस ने शानदार खेल दिखाया. बेल्जियम ने आखिरी सेकेंड में गोल करके मैच बराबर कर दिया. शुरुआती मिनटों में भारत को कई अच्छे मौके मिले. छठे मिनट में मनमीत का शॉट बेल्जियम के गोलकीपर ने बचा लिया. दसवें मिनट में मिला पहला पेनल्टी कॉर्नर भी गंवाया. दूसरी तरफ बेल्जियम ने एक मौके को गोल में बदल दिया. अब सेमीफाइनल में जर्मनी से भिड़ंत है. भारतीय टीम आत्मविश्वास से लैस है.
टीम इंडिया में क्या है वाशिंगटन सुंदर का रोल? असिस्टेंट कोच ने किया खुलासा
ADVERTISEMENT










