ट्रेंडिंग

Women’s Asia Cup Hockey: भारत ने गंवाई बढ़त, जापान से खेला ड्रॉ, चीन ने दिलाया फाइनल का टिकट, अब उसी से खिताबी भिड़ंत

Women’s Asia Cup Hockey: भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशिया कप 2025 में लगातार दूसरी बार जापान के साथ ड्रॉ खेला और इसके जरिए उसने फाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

india women hockey

Story Highlights:

चीन ने महिला एशिया कप हॉकी के फाइनल में जगह बना ली.

जापान के खिलाफ भारत की तरफ से ब्यूटी डुंग डुंग ने गोल किया.

भारत ने बढ़त गंवाते हुए जापान के साथ सुपर 4 का अपना आखिरी मुकाबला ड्रॉ खेला. लेकिन उसने महिला एशिया कप हॉकी 2025 फाइनल में जगह बना ली. भारत को खिताबी मुकाबले में जाने के लिए सुपर4 के आखिरी मैच में चीन की कोरिया पर जीत की जरूरत थी और ऐसा ही हुआ. मेजबान ने कोरिया को 1-0 से मात दी. अब भारत और चीन के बीच 14 सितंबर को महिला एशिया कप फाइनल खेला जाएगा.

13 सितंबर को खेले गए मुकाबले में भारत ने सातवें मिनट में गोल कर बढ़त ले ली थी लेकिन जापान ने फुल टाइम से ठीक पहले बराबरी कर ली. ऐसे में मैच 1-1 से बराबर रहा. भारत ने इस इवेंट में जापान के साथ अपने दोनों मुकाबले ड्रॉ कराए. इससे पहले पूल मुकाबले में 2-2 से ड्रॉ खेला था. जापान अभी डिफेंडिंग चैंपियन है.

World Athletics Championships : नीरज चोपड़ा सहित इंडिया के तमाम एथलीट जापान में मचाएंगे धमाल, जानिये कब होगा जैवलिन थ्रो का फाइनल, देखें पूरा शेड्यूल

भारत के पास अब फाइनल में चीन से बदला लेने का मौका होगा. इन दोनों के बीच सुपर 4 में मुकाबला हुआ था जिसमें मेजबान चीन ने 4-1 से जीत हासिल की थी. जो टीम एशिया कप जीतेगी उसे अगले साल होने वाले महिला हॉकी वर्ल्ड कप में सीधे जगह मिलेगी. ऐसे में भारत खिताबी मुकाबले में जीत से कम कुछ नहीं चाहेगा.

भारत-जापान मैच में किसने किए गोल

 

जापान के खिलाफ मुकाबले में भारत की ओर से ब्यूटी डुंग डुंग ने सातवें मिनट में फील्ड गोल किया. जापान की तरफ से कोबायाकावा शिहो ने 58वें मिनट में गोल किया. भारतीय टीम को अभी तक इस इवेंट में केवल एक ही हार मिली है जो चीन के सामने आई थी. चीन एशियाई टीमों में सबसे मजबूत है.

भारत का सुपर-4 में कैसा रहा प्रदर्शन

 

भारत ने सुपर 4 में तीन में से एक मैच जीता और एक ड्रॉ कराया. एक में उसे हार मिली. इससे भारत के नाम चार अंक रहे. वह चीन के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही. भारत का गोल डिफरेंस -1 रहा. कोरिया अगर आखिरी सुपर-4 मैच में चीन को कम से कम तीन गोल के अंतर से हरा देता तब भारत बाहर हो जाता. लेकिन चीन जीत गया और कोरिया बाहर हो गया. 

भारत ने दो बार जीता है महिला एशिया कप

 

भारत ने अभी तक दो बार एशिया कप का खिताब जीता है. उसने 2004 में जापान और 2017 में चीन को पीटकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया था. 2022 में उसने चीन को मात देकर तीसरा स्थान हासिल किया था. 

World Boxing Championships: जैस्मिन और नूपुर वर्ल्‍ड चैंपियन बनने से महज दो कदम दूर, धमाकेदार जीत के साथ फाइनल में बनाई जगह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share