Pro Kabaddi League : गुजरात को लगातार मिली सातवीं हार तो हरियाणा ने टॉप पर जमाया कब्जा

Pro Kabaddi League : गुजरात की टीम को प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में लगातार सातवीं हार का सामना करना पड़ा तो हरियाणा की टीम ने टॉप पर कब्ज़ा जमाया.

Profile

SportsTak

गुजरात और पटना के खिलाड़ी

गुजरात और पटना के खिलाड़ी

Highlights:

Pro Kabaddi League : गुजरात को पटना से मिली हार

Pro Kabaddi League : हरियाणा ने यू मुम्बा को हराया

PKL : गुजरात जाएंट्स को प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में लगातार सातवीं हार का सामना करना पड़ा है. तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में सोमवार को खेले गए सीजन के 47वें मैच में गुजरात को 40-27 के अंतर से हरा दिया. इस सीजन की पांचवीं जीत ने पटना को अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है. 

पटना ने दर्ज की जीत 

पटना के लिए अयान ने 10 अंक लिए जबकि देवांक ने छह अंक जुटाए. संदीप ने भी पांच अंक का योगदान दिया. डिफेंस में दीपक ने चार और शुभम ने तीन अंक लिए. गुजरात के लिए गुमान सिंह ने पांच अंक जुटाए जबकि राकेश ने चार अंक लिए. डिफेंस में मोहित ने चार और जीतेंद्र ने तीन अंक लिए.


हरियाणा स्टीलर्स ने टॉप पर जमाया कब्जा 


वहीं अन्य मैच में यू मुंबा का विजयरथ रोकते हुए हरियाणा स्टीलर्स प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में पहली बार टेबल टॉपर बन गई. हरियाणा ने शानदार वापसी करते हुए यू मुंबा को लगातार तीन जीत के बाद 48-39 के अंतर से हार को मजबूर किया. 

हरियाण ने लगाया जीत का सिक्स 


हरियाणा को आठ मैचों में लगातार तीसरी और कुल छठी जीत मिली है. मुंबा को नौ मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा. हरियाणा की जीत के हीरो विशाल टाटे (10), शिवम पटारे (10) और मोहम्मदरेजा शादलू (10) रहे. शादलू ने रेड में चार और डिफेंस मे छह अंक लेकर अजीत चव्हाण (18) के शानदार प्रदर्शन को फीका साबित किया. 

ये भी पढ़ें

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share