Pro Kabaddi League : मेजबान यूपी योद्धाज ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 53वें मैच में तेलुगू टाइटंस को 40-34 से हराया. ये लगातार चार हार के बाद यूपी की पहली जीत है जबकि टाइटंस लगातार पांचवीं जीत का रिकार्ड नहीं कायम कर सके.
ADVERTISEMENT
लगातार 4 जीत के बाद हारी गुजरात
यूपी की जीत में भरत (11) और भवानी (12) के अलावा डिफेंस से हितेश (4) और सुमित (3) ने अहम भूमिका निभाई. टाइटंस के लिए विजय मलिक (15) पवन सेहरावत के चोटिल होने के बाद हीरो बनकर उभरे. टाइटंस को नौ मैचों में चौथी हार मिली जबकि यूपी को इतने ही मैचों में चौथी जीत मिली.टाइटंस को लगातार चार जीत के बाद पहली हार मिली. दूसरी ओर यूपी ने लगातार चार हार के बाद जीत का स्वाद चखा. टाइटंस को इस मैच से एक अंक प्राप्त हुआ.
जीत की पटरी पर लौटी यू मुंबा
यू मुंबा फिर से जीत की पटरी पर लौट आए हैं. मुंबा ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 54वें मैच में तमिल थलाइवाज को 35-32 के अंतर से हराया. यह मुंबा की 10 मैचों में छठी जीत है जबकि थलाइवाज चौथी हार के साथ 10वें स्थान पर खिसक गए.
दूसरी ओर, इस जीत ने मुंबा को अंक तालिका में दूसरा स्थान दे दिया है और इसका श्रेय मंजीत (10), अजीत चव्हाण (8), रिंकू (3) और जफरदानेश (3) को जाता है. थलाइवाज के लिए मोइन शफागी (10) प्रभावशाली रहे लेकिन सचिन तंवर (3) और नरेंदर कंडोला (4) जैसे स्टार रेडरों की नाकामी उसे भार पड़ी. नितेश ने डिफेंस से 6 अंक लिए.
ये भी पढ़ें :-