Pro Kabaddi League : यूपी योद्धाज ने 4 हार के बाद खोला जीत का खाता तो यू मुंबा ने तमिल थलाईवास को दी मात

Pro Kabaddi League : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 53वें मैच में तेलुगू टाइटंस को 40-34 से हराया और यूपी की जीत में भरत (11) और भवानी (12) के अलावा डिफेंस से हितेश (4) और सुमित (3) ने अहम भूमिका निभाई.

Profile

SportsTak

कबड्डी मैच के दौरान यूपी योद्धास के खिलाड़ी

कबड्डी मैच के दौरान यूपी योद्धास के खिलाड़ी

Highlights:

Pro Kabaddi League : यूपी ने चार हार के बाद दर्ज की जीत

Pro Kabaddi League : यू मुंबा ने तमिल को हराया

Pro Kabaddi League : मेजबान यूपी योद्धाज ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 53वें मैच में तेलुगू टाइटंस को 40-34 से हराया. ये लगातार चार हार के बाद यूपी की पहली जीत है जबकि टाइटंस लगातार पांचवीं जीत का रिकार्ड नहीं कायम कर सके.


लगातार 4 जीत के बाद हारी गुजरात 

यूपी की जीत में भरत (11) और भवानी (12) के अलावा डिफेंस से हितेश (4) और सुमित (3) ने अहम भूमिका निभाई. टाइटंस के लिए विजय मलिक (15) पवन सेहरावत के चोटिल होने के बाद हीरो बनकर उभरे. टाइटंस को नौ मैचों में चौथी हार मिली जबकि यूपी को इतने ही मैचों में चौथी जीत मिली.टाइटंस को लगातार चार जीत के बाद पहली हार मिली. दूसरी ओर यूपी ने लगातार चार हार के बाद जीत का स्वाद चखा. टाइटंस को इस मैच से एक अंक प्राप्त हुआ.


जीत की पटरी पर लौटी यू मुंबा


यू मुंबा फिर से जीत की पटरी पर लौट आए हैं. मुंबा ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 54वें मैच में तमिल थलाइवाज को 35-32 के अंतर से हराया. यह मुंबा की 10 मैचों में छठी जीत है जबकि थलाइवाज चौथी हार के साथ 10वें स्थान पर खिसक गए.

दूसरी ओर, इस जीत ने मुंबा को अंक तालिका में दूसरा स्थान दे दिया है और इसका श्रेय मंजीत (10), अजीत चव्हाण (8), रिंकू (3) और जफरदानेश (3) को जाता है. थलाइवाज के लिए मोइन शफागी (10) प्रभावशाली रहे लेकिन सचिन तंवर (3) और नरेंदर कंडोला (4) जैसे स्टार रेडरों की नाकामी उसे भार पड़ी. नितेश ने डिफेंस से 6 अंक लिए. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : विराट कोहली की फॉर्म पर रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया को दी बड़ी चेतावनी, कहा - 30 मिनट में वो बस...

IND vs AUS : पर्थ टेस्ट मैच से पहले भारत के लिए बुरी खबर! 150 रन की पारी खेलने वाला हुआ चोटिल, जानिए प्रैक्टिस सेशन में क्या हुआ ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share