PKL Season 11: हरियाणा स्टीलर्स ने पहली बार जीता प्रो कबड्डी लीग का टाइटल, फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से चटाई धूल, डिफेंडर्स ने दिखाया दमखम

पटना पाइरेट्स को हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ प्रो कबड्डी सीजन 11 में जीत मिली है. हरियाणा का ये पहला खिताब है. टीम पिछले सीजन में भी फाइनल में पहुंची थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

प्रो कबड्डी लीग का 11वां सीजन जीतने के बाद हरियाणा स्टीलर्स

Story Highlights:

हरियाणा स्टीलर्स के डिफेंडर्स पटना पर भारी पड़े

पटना पाइरेट्स को 9 पाइंट्स से हार मिली

कोच के तौर पर मनप्रीत कौ चौथी कोशिश में जीत मिली है

हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 का खिताब अपने नाम कर लिया है. टीम ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में रविवार को खेले गए प्रो कबड़्डी लीग के 11वें सीजन के फाइनल मुकाबले में तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स को 32-23 के अंतर से हराते हुए पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है. हरियाणा की टीम वही टीम है जिसने पिछले साल भी फाइनल खेला था लेकिन टीम को पुनेरी पल्टन के खिलाफ हार मिली थी. ये फाइनल इतना ज्यादा रोमांचक था कि इसे हरियाणा के डिफेंडर्स और पटना के रेडर्स के बीच मुकाबला कहा जा रहा था जिसमें हरियाणा के डिफेंडर्स ने बाजी मार ली. 

हरियाणा ने ली थी शुरुआती लीड

हरियाणा ने पटना के दोनों स्टार रेडर्स- देवांक (5) और अयान (3) को पूरी तरह रोके रखा. पटना के लिए डिफेंडर गुरदीप ने सबसे अधिक 6 अंक लिए. दूसरी ओर,  हरियाणा के लिए शिवम पटारे (9) औऱ मोहम्मदरेजा शादलू (7) ने दोनों विभागों में अपना कमाल दिखाया और राहुल सेतपाल (3) तथा जयदीप (2) के साथ मिलकर पटना के रेडरों की नकेल कसते हुए बतौर कोच मनप्रीत सिंह को चौथे प्रयास में पहला खिताब दिलाया. हरियाणा ने  शुरुआती 10 मिनट में 7-5 की बना ली थी. इस दौरान दोनों टीमें डिफेंस में 3-3 से बराबरी पर रहीं लेकिन अयान और देवांक की नाकामी के कारण पटना रेडिंग में 4 के मुकाबले सिर्फ दो अंक ले सके. साथ ही शिवम पटारे पर लगाम नहीं लगा पाना भी उसे भारी पड़ता दिख रहा था. 

शिवम डिफेंस में लगातार अंक ले रहे थे. इस दौरान हरियाणा की टीम 12-9 से आगे हो गई थी. इसके बाद अंकित ने विनय को लपका तो जयदीप ने देवांक को लपक इसका जवाब दिया. फिर नवीन ने डू ओर डाई रेड पर अंकित का शिकार कर लीड 4 कर दी. इसके बाद राहुल ने अयान को बैकहोल्ड कर लिया. पटना के लिए अब सुपर टैकल ऑन था. गुरदीप ने इसका पूरा लाभ लिया और शिवम को सुपर टैकल कर हाफटाइम तक स्कोर 12-15 कर दिया.

हाफटाइम के बाद सुधारकर ने नवीन को आउट कर देवांक को रिवाइव करा लिया. फिर दीपक ने विनय को आउट कर स्कोर 14-15 कर दिया. हरियाणा ने हालांकि लगातार दो अंक लेकर फासला फिर 3 का कर दिया लेकिन गुरदीप ने डू ओर डाई रेड पर शिवम को आउट कर न सिर्फ स्कोर 15-17 किया बल्कि हाई-5 भी पूरा किया.  राहुल ने हालांकि अगली रेड पर देवांक को डैश कर पटना को बड़ा झटका दिया. इस बीच शुभम ने डू ओर डाई रेड पर नवीन को टैकल कर लिया, जिसका हिसाब शादलू ने इसी तरह की रेड पर अयान को लपकते हुए चुकाया. 30 मिनट की समाप्ति तक हरियाणा 19-16 से आगे थे. ब्रेक के बाद विनय ने डू ओर डाई रेड पर मल्टीप्वांटर के साथ फासला 5 का कर दिया.

मैच में वापसी नहीं कर पाई पटना

पटना के लिए सुपर टैकल आन था. इस बीच सुधाकर रेड पर गए और राहुल द्वारा लपके गए. फिर हरियाणा ने पटना को आलआउट करते हुए 26-17 की लीड ले ली. इसके पटना ने एक के मुकाबले दो अंक लेकर स्कोर 19-27 कर दिया. शादलू ने इस बीच देवांक का शिकार कर हाई-5 पूरा किया. फिर 37वें मिनट में अयान भी सरेंडर करके बाहर चले गए.

दो मिनट बचे थे और हरियाणा ने 9 अंक की लीड बना ली थी. इस बीच देवांक ने शादलू को बाहर कर इस सीजन में 300 रेड प्वाइंट पूरे किए. ऐसे करने वाले वह चौथे खिलाड़ी बने. हालांकि आज उनके प्रदर्शन ने खुद उनको भी निराश किया होगा क्योंकि यह उनकी ही नाकामी थी, जिसके कारण अंतिम मिनट में हरियाणा ने 9 अंक की लीड बना रखी थी, जो अंत तक कायम रही.

ये भी पढ़ें: 

रोहित- विराट पुराने हो गए, बुमराह हैं टीम इंडिया के असली 'मसीहा', ये आंकड़े उड़ा देंगे होश

Melbourne Test: भाड़ में गया....विराट कोहली को लेकर रवि शास्त्री ने 5वें दिन से ठीक पहले दिया बड़ा बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share